जिला कलक्टर ने बागरा में वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन कर व्यवस्थाएं देखी - JALORE NEWS
![]() |
District-Collector-visited-the-vaccination-center-in-Bagra-and-observed-the-arrangements |
जिला कलक्टर ने बागरा में वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन कर व्यवस्थाएं देखी - JALORE NEWS
जालोर ( 3 मार्च 2021 ) जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बुधवार को कोरोना टीकाकरण के द्वितीय चरण के दौरान बागरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्थापित वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण प्रक्रिया का अवलोकन कर आवश्यक व्यवस्थाएं देखी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ टीकाकरण के पात्र लोगों के लिए वैक्सीनेशन सेंटरों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ टीका लगने के पश्चात् लाभार्थियों को सेंटर पर निर्धारित समय तक ठहराव करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने उपस्थित लोगों से वार्ता कर कोरोना टीकाकरण के प्रति भयभीत न होकर अन्य लोगों को भी प्रेरित करने तथा 28 दिन पश्चात् टीके की दूसरी खुराक लगवाने की बात कही। उन्होंने टीकाकरण के प्रति अन्य पात्र लोगों को जागरूक करने व भ्रामक प्रचार व अफवाहों से दूर रहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क पहनने सहित कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का आह्वान किया।
District Collector visited the vaccination center in Bagra and observed the arrangements - JALORE NEWS
JALORE (3 March 2021) District Collector Himanshu Gupta on Wednesday observed the vaccination process during the second phase of corona vaccination at the Vaccination Center set up at Bagra Primary Health Center and observed the necessary arrangements. District Collector Himanshu Gupta, with the cradle of the Corona Guideline, instructed the beneficiaries to stay at the center for a stipulated time after being vaccinated to ensure necessary arrangements at the vaccination centers for those eligible for vaccination. He talked to the attendees and not to be afraid of corona vaccination and also to motivate others and get another dose of vaccine after 28 days. He called for the awareness of other eligible people to be vaccinated and abstained from misleading propaganda and rumors, following social distancing, wearing masks and following the Corona Guidelines.
एक टिप्पणी भेजें