सेवानिवृत व्याख्याता ने बीएलओ पुत्र के साथ पहुंच टीका लगवाया - JALORE NEWS
![]() |
Retired-lecturer-gets-access-vaccine-with-BLO-son |
सेवानिवृत व्याख्याता ने बीएलओ पुत्र के साथ पहुंच टीका लगवाया - JALORE NEWS
जालोर ( 3 मार्च 2021 ) जिला मुख्यालय पर स्थित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र पर सेवानिवृत व्याख्याता अपने बीएलओ पुत्र के साथ टीकाकरण के लिए पहुंची। सेवानिवृत व्याख्याता शकुंतला अपने बीएलओ पुत्र दीपक व्यास तथा बीएलओ जितेन्द्र कुमार व बीएलओ बाबू खां के साथ पहुंचकर टीकाकरण करवाया। सेवानिवृत व्याख्याता शकुंतला ने आमजन से अपील की है कि वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित है इसलिए वैक्सीनेशन के इस महाभियान में स्वयं सुरक्षित रहने के साथ सभी सुरक्षित रहे। इसलिए पात्र व्यक्तियों को शत-प्रतिशत टीका लगवाकर इस अभियान को सफल बनाना होगा साथ ही वैक्सीनेशन के पश्चात् 28 दिन बाद टीके की दूसरी खुराक अवश्य लगवाये।
Retired lecturer gets access vaccine with BLO son - JALORE NEWS
JALORE (3 March 2021) retired maternal lecturer at the Maternal and Child Health Center located at the district headquarters for vaccination with her BLO son. Retired lecturer Shakuntala along with her BLO son Deepak Vyas and BLO Jitendra Kumar and BLO Babu Khan got the vaccination done. Retired lecturer Shakuntala has appealed to the general public that the vaccine is completely safe, so everyone remains safe with this vaccination process being safe. Therefore, the eligible persons will have to make this campaign successful by getting 100 per cent vaccine and after vaccination, they must get another dose of vaccine after 28 days.
एक टिप्पणी भेजें