स्कूल के बच्चों से भरी गाड़ी पलटी:छुट्टी होने के बाद घर जा रहे एक दर्जन स्कूली बच्चे घायल, 4 को किया जिला हॉस्पिटल रेफर - JALORE NEWSA-train-full-of-school-children-overturns-a-dozen-school-children-on-their-way-home-after-being-injured
A-train-full-of-school-children-overturns-a-dozen-school-children-on-their-way-home-after-being-injured |
स्कूल के बच्चों से भरी गाड़ी पलटी:छुट्टी होने के बाद घर जा रहे एक दर्जन स्कूली बच्चे घायल, 4 को किया जिला हॉस्पिटल रेफर - JALORE NEWS
JALORE NEWS ( 10 मार्च 2021 ) बाड़मेर जिले के सेड़वा थाने के सारला क्षेत्र में शनिवार को स्कूली बच्चों से भरी बोलेरो पलट गई। जिसमें दर्जन भर स्कूली बच्चे घायल हो गए। जिन्हें सेड़वा प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया। वहीं, इनमें से चार गंभीर बच्चों को बाड़मेर राजकीय हॉस्पिटल में रेफर किया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी अनुसार, बच्चे छुट्टी के बाद आसपास के गांवों में पैदल अपने घर जा रहे थे। इस दौरान वहां से जा रही बोलेरो कैंपर में बैठ गए। कुछ दूर चलने के बाद ही बोलेरो कैंपर पलट गया। जिससे उसमें सवार दर्जन भर स्कूली बच्चे घायल हो गए। ड्राइवर मौके से भाग गया। ग्रामीणों ने घायल बच्चों को सेड़वा स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया।
चार बच्चों को किया रेफर
बोलेरो कैंपर में सवार नोजी (16) पुत्री लाखाराम, जननी (16) पुत्री बांकाराम, जसोदा (17) पुत्र बीजाराम, केशी (15) पुत्री मंगला गंभीर रूप से घायल हुई। जिनका इलाज बाड़मेर राजकीय अस्पताल में किया जा रहा है।
मौके पर पहुंचे सेड़वा SDM - Sedva SDM arrived on the spot
सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद सेड़वा SDM सुनील चौहान घटना स्थल पहुंचे। घायलों को सेड़वा स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया।
Note - Those brought to Sedva first aid. At the same time, four of these serious children were referred to the Barmer Government Hospital. Where they are being treated.A ccording to the information, the children were going to their homes on foot in the surrounding villages after the holiday.
एक टिप्पणी भेजें