मोदरान के ग्रामीणों ने साबरमती भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन के स्टाफ का किया स्वागत - JALORE NEWS
The-villagers-of-Modran-welcomed-the-staff-of-the-Kothi-special-train-of-Sabarmati-Bhagat. |
मोदरान के ग्रामीणों ने साबरमती भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन के स्टाफ का किया स्वागत - JALORE NEWS
पत्रकार जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
जालौर ( 11 मार्च 2021 ) मोदरान में कोरोना संक्रमण के कारण करीब एक साल से बंद रही भगत की कोठी से साबरमती स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन शनिवार को शुरू होने पर मोदरान स्टेशन पर ग्रामीणों ने स्वागत किया इस ट्रेन के चलने से जोधपुर से लुणी ,समदड़ी , मोकलसर, जालौर मोदरान, भीनमाल , रानीवाड़ा, धनेरा, भीलड़ी , पाटन के यात्रियों में बहुत उत्साह है। इस ट्रेन का मोदरान स्टेशन पर पहुंचने पर मोदरान पर ग्रामीणों ने ट्रेन के स्टाफ का गर्मजोशी से स्वागत किया श्री आशापुरी माताजी संघर्ष समिति के अध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ , मोदरान के युवा समाजसेवी भामाशाह रामसिंह राठौड़, गंगा सिंह राठौड़, रतन लाल देवासी,मेवारामा सोलंकी भवानी सिंह राजपुरोहित गंगा सिंह राठौड़ गोपाल सिंह चम्पावत आदि सैकड़ो ग्रामीणों ने ट्रेन के कंडक्टर विशाल सिंह शेखावत व लक्ष्मण राम चौधरी व लोको पायलट सह लोकों पायलट, और गार्ड का साफा बांध कर माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया ।
इन दोनों ट्रेनो का प्रतिदिन बारह साल बाद नियमित रुप से अब संचालन होने से इस खंड के लाखों प्रवासी व्यापारियों, मरीज़ों , विद्यार्थियों, सरकारी कर्मचारियों आदि को जोधपुर से अहमदाबाद आवागमन में सुविधा मिलेगी।
मोदरान के हरीसिंह ने बताया है कि अगर ट्रैन संख्या 04820 साबरमती से भगत की कोठी ट्रैन का विस्तार भगत की कोठी की बजाय जोधपुर तक कर दिया जाए शाम को जोधपुर से जयपुर जाने वाली हाइकोर्ट ट्रैन का मिलान हो सकता है जिससे समदड़ी भीलड़ी रेलखंड के रानीवाड़ा, भीनमाल, मोदरान, जालोर,मोकलसर, समदड़ी आदि आसपास के इस खंड के लाखों विद्यार्थियों, सरकारी कर्मचारियों, व्यापारियों को जयपुर आवागमन में सुविधा मिलेगी और रेलवे को भी अतिरिक्त आय होगी।
एक टिप्पणी भेजें