जालौर पुलिस द्वारा कोविड-19 की गाईडलाईन्स का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही, 1 बस जब्त कर चालाक व परिचालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज - JALORE NEWS
![]() |
1-seized-the-bus-and-registered-a-case-against-the-clever-and-the-operator |
जालौर पुलिस द्वारा कोविड-19 की गाईडलाईन्स का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही, 1 बस जब्त कर चालाक व परिचालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज - JALORE NEWS
जालौर ( 6 मई 2021 ) श्यामसिंह जिला पुलिस अधीक्षक, जालोर के निर्देशानुसार जिले में कोविड-19 दूसरी लहर के तेज रफ्तार से प्रसार को देखते हुए इसके प्रभावी नियन्त्रण एवं रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा रेड अलर्ट-जन अनुशासन पखवाड़ा की अनुपालना में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 05.05. 2021 को जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर/सांचार एवं वृताधिकारीगण जालोर, भीनमाल, रानीवाड़ा, सांचोर के सुपरविजन में सभी थानाधिकारियों के नेतृत्व में गाईड लाईन्स का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कुल 517 कार्यवाही की गई। एवं एक बस नम्बर आर जे 22 पीए 1773 में क्षमता से 50 प्रतिशत अधिक सवारियां भरी होने के कारण चालक
नटवरलाल पुत्र हिरालाल जाति सरगरा निवासी गोदन पुलिस थाना आहोर व परिचालक खंगाराराम पुत्र मानाराम जाति सरगरा निवासी बोकडा के विरूद्ध मुकदमा नम्वर 181 दिनांक 05.05.2021 पुलिस थाना कोतवाली में दर्ज कर बस को जब्त किया गया। इसी क्रम में बिना मास्क के 116 चालान, सार्वजनिक स्थानों पर थूकना के 62 चालान, सोशल डिस्टेन्स का उल्लंघन के 339 चालान किये जाकर कुल 104300/- रूपये का जुर्माना वसूल किया गया ! कोरोना गार्डडलाईन का उलल्घन करने वाले 58 लोगों को संस्थागत क्वारन्टाईन कर 24 वाहनों को डिटेन किये गये। इसके अतिरिक्त एमवी एक्ट 130 चालान किये गये।
एक टिप्पणी भेजें