पुलिस थाना सांचोर द्वारा 5 माह पूर्व हुई लूट की वारदात का पर्दाफाश 1 आरोपी बापर्दा गिरफ्तार पुलिस थाना सांचौर जिला- जालोर - JALORE NEWS
![]() |
1-accused-Baparda-arrested-for-looting-incident-by-police-station-Sanchore-5-months-ago |
पुलिस थाना सांचोर द्वारा 5 माह पूर्व हुई लूट की वारदात का पर्दाफाश 1 आरोपी बापर्दा गिरफ्तार पुलिस थाना सांचौर जिला- जालोर - JALORE NEWS
जालौर ( 6 मई 2021 ) श्यामसिंह पुलिस अधीक्षक, जिला जालोर के निर्देशानुसार चोरी/लूट के प्रकरणों को ट्रेस कर बांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् दशरथसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिोर एवं विरेन्द्रसिंह वृताधिकारी वृत सांचोर के सुपरविजन में प्रवीणकुमार नि.पु. थानाधिकारी सांचोर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। कस्बा सांचोर में दिनांक 19.12.2021 की रात्रि में करीब 10.00 बजे प्रार्थी अमोलखदास पुत्र केशवलालजी जाति माहेश्वरी निवासी माहेश्वरी कॉलोनी सांचोर अपनी किराणे की दुकान से करीब 1 लाख 60 हजार रोकड़ रूपये बैग में लेकर अपने घर जाते समय बीच रास्ते में एक संकरी गली में प्रार्थी के पास से आरोपी के द्वारा रूपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो जाने पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 556 दिनांक 19.12. 2021 धारा 394 भादस पुलिस थाना सांचोर में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। प्रकरण में घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जालोर के द्वारा उक्त वारदात को ट्रेस आऊट करने के निर्देश दिये गये। गठित टीम में बाबूलाल हैड कानि. मय जाब्ता को सादा वस्त्रों में कस्वा सांचोर व आस पास के क्षेत्र में निगरानी रखने के लिये मामूर किया गया, जिनके द्वारा घटनास्थल के आस पास स्थित सीसीटीवी कैमरों को देखकर वारदात करने वाले आरोपी की पहचान करने के प्रयास किये गये। निरन्तर संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर निगरानी रखी गई, मुखबिर मामूर किये गये। आज दिनांक 06.05.2021 को विश्वसनीय सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी भजनलाल पुत्र मोहनलाल जाति विश्नोई (माचरा) उम्र 24 वर्ष निवासी आमली पुलिस थाना सांचोर को दस्तियाब किया गया, जिससे प्रकरण की वारदात के सम्बन्ध में पूछताछ की गई, जिसके द्वारा वारदात करना कबूल करने पर आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। आरोपी भजनलाल आले दर्जे का वाहन चोर, बदमाश एवं नशेड़ी है, जिससे प्रकरण में लूटी गई रकम के सम्बन्ध में गहन पूछताछ जारी है।
एक टिप्पणी भेजें