90 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 4 साल का मासूम:बोरवेल खोदकर लोहे के टुकड़े से ढक दिया था - JALORE NEWS
![]() |
The-family-removed-the-child-while-playing-and-fell-in-an-attempt-to-peek-inside-NDRF-team-called-from-Gujarat |
परिवार ने, खेलते-खेलते बच्चे ने हटाया और अंदर झांकने की कोशिश में गिरा; गुजरात से बुलाई गई एनडीआरएफ टीम - The family removed the child while playing and fell in an attempt to peek inside; NDRF team called from Gujarat
जालोर ( 6 मई 2021 ) जालोर जिले के सांचौर उपखंड के लाछड़ी गांव में गुरुवार को नए खोदे गए एक बोरवेल में 4 वर्ष का एक बालक गिर गया। 90 फीट की गहराई तक खोदे गए बोरवेल के ऊपर से लोहे की तगारी से ढका हुआ था। बच्चा खेल-खेल में इसे हटाकर अंदर देख रहा था। इस दौरान पांव फिसलने से वह अंदर जा गिरा। सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे है। जिसके बाद राहत कार्य शुरू करवाया गया। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। जबकि गुजरात से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। बच्चा ऊपर से नजर आ रहा है। जो कुछ बोल भी रहा है।
घटना लाछड़ी गांव में नगाराम देवासी के खेत की है। जहां नया बोरवेल खुदवाया गया था। कच्चे बोरवेल को ऊपर से ढंका हुआ था। आज सुबह करीब सवा दस बजे नगाराम के चार वर्ष का बेटा अनिल खेलते हुए बोरवेल को अंदर से देखने का प्रयास करने लगा। इस दौरान संतुलन बिगड़ा और वह अंदर जा गिरा। निकट ही खड़ा एक परिजन उसे अंदर गिरते देख जोर से चिल्लाया। तब तक काफी देर हो चुकी थी।
अधिकारी मौके पर पहुंचे
थोड़ी देर में मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। प्रशासन व पुलिस को इसकी सूचना दी गई। उपखण्ड अधिकारी भूपेंद्र यादव, तहसीलदार देसलाराम, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ओमप्रकाश सुथार, पुलिस उपाधीक्षक वीरेन्द्र सिंह, थानाधिकारी प्रवीण आचार्य, सरपंच दिनेश राजपुरोहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत एक ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की और एक नली के माध्यम से बोरवेल में ऑक्सीजन छोड़ना शुरू कराया।
संसाधनों की कमी के कारण नहीं शुरू हुआ रेस्क्यू
प्रशासन के पास संसाधन नहीं होने से फिलहाल उसे बाहर निकालने का अभियान शुरू नहीं हो पाया है। गांधी धाम से एननडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। उनके पहुंचने में ही चार घंटे लगने का अनुमान है। इसके बाद सही मायनों में राहत कार्य शुरू हो पाएगा। फिलहाल जेसीबी की सहायता से खुदाई करने पर विचार किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें