जिले में 82 नए कोरोना पॉजीटिव आए , अब तक कोरोना वायरस से 9226 हुए संक्रमित, 6955 हो चुके हैं स्वस्थ - JALORE NEWS
![]() |
82-new-corona-positives-arrived-in-the-district |
जिले में 82 नए कोरोना पॉजीटिव आए , अब तक कोरोना वायरस से 9226 हुए संक्रमित, 6955 हो चुके हैं स्वस्थ - JALORE NEWS
जालौर ( 5 मई 2021 ) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि बुधवार को जिले में 82 नए व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। जिले में 19 जालोर शहर, 4 आहोर, 1 अकोरा पादर, 1 आंवलोज, 1 आसाना, 1 भागली, 1 भूति, 1 चांदना, 1 चांदासी नगर, 1 चरली, 1 चुन्डा, 3 देलदरी, 1 डकातरा, 1 दयालपुरा, 1 देलवाड़ा, 1 देसू, 1 डुंगरावा भीनमाल, 1 बाड़मेर, 1 भीनमाल, 1 जेतपुरा, 1 कोटड़ा, 1 कारलू, 2 करवाडा, 1 कवला, 2 कुड़ा, 1 मेड़ा उपरला, 2 मालवाड़ा, 1 मादड़ी, 1 मेड़ा, 1 मीरपुरा, 1 नागनी, 1 नरपुरा, 4 नोसरा, 1 पानवा, 3 रानीवाड़ा, 2 रानीवाड़ा खुर्द, 3 सरत, 1 सरदार गढ़, 1 सायला, 1 शंखवाली, 1 सिवाड़ा, 3 सियाणा, 1 तेतरोल, 2 तिलौडा एवं 1 वारणी में व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 9226 हो गई है। इनमें से 6955 स्वस्थ हो चुके है। विभाग की ओर से अब तक 2 लाख 47 हजार 464 सैम्पलों की जांच की गई है, जिनमें से 2 लाख 37 हजार 300 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में एक्टिव 2196 केस है।
82 new corona positives arrived in the district, so far 9226 infected with corona virus, 6955 have become healthy - JALORE NEWS
JALORE (5 May 2021) Chief Medical and Health Officer Gajendra Singh Deval said that 82 new people have been found infected with the corona virus in the district on Wednesday. The district comprises 19 Jalore cities, 4 Ahor, 1 Akora Pather, 1 Amnloz, 1 Asana, 1 Bhagli, 1 Bhuti, 1 Chandna, 1 Chandasi Nagar, 1 Charali, 1 Chunda, 3 Deldari, 1 Dakatara, 1 Dayalpura, 1 Delwara, 1 Desu, 1 Dungarawa Bhinmal, 1 Barmer, 1 Bhinmal, 1 Jetpura, 1 Kotra, 1 Karlu, 2 Karwada, 1 Kavala, 2 Kuda, 1 Madra Uprala, 2 Malwara, 1 Maddi, 1 Madra, 1 Mirpura, 1 Nagni, 1 Narpura, 4 Nosra, 1 Panwa, 3 Ranivada, 2 Ranivada Khurd, 3 Sarat, 1 Sardar Garh, 1 Sayla, 1 Shankhawali, 1 Siwara, 3 Siyana, 1 Tetrol, 2 Tiloda and 1 Varani have been found to be corona positive .
The number of corona positives in the district has been 9226. Of these, 6955 have become healthy. So far, 2 lakh 47 thousand 464 samples have been investigated by the department, out of which 2 lakh 37 thousand 300 reports have been received negatively. There are 2196 active cases in the district.
एक टिप्पणी भेजें