बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर किया विरोध प्रदर्शन - JALORE NEWS
![]() |
Protests-against-atrocities-on-BJP-workers-in-Bengal |
बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर किया विरोध प्रदर्शन - JALORE NEWS
जालौर ( 4 मई 2021 ) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश जी पूनिया एवं भाजपा जालौर के जिला अध्यक्ष श्री श्रवण सिंह जी राव के निर्देशानुसार बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद से ही पूरे बंगाल में टीएमसी के गुंडागर्दी एवं देश विरोधी नीति वाले कार्यकर्ताओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट , हत्या , आगजनी , लूटपाट , एवं बलात्कार जैसे कुकृत्य किए जा रहे हैं जिसके विरोध में आज भाजपा द्वारा पूरे देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है । जालोर नगर महामंत्री अरविंद गर्ग ने बताया कि उसी के तहत जालौर नगर में स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर जालोर विधायक श्री जोगेश्वर गर्ग के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया साथ ही देश के राष्ट्रपति से यह मांग की गई बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार को शीघ्र बर्खास्त कर वहां शांति व्यवस्था लागू करने हेतु राष्ट्रपति शासन लगाएं । विरोध प्रदर्शन में जिला परिषद सदस्य हरीश राणावत , युवा मोर्चा के जिला सेवा प्रभारी गजेंद्र सिंह सिसोदिया , नगर महामंत्री रतन सुथार , पार्षद नंद कुमार सोनी , गीता मीणा , पिंटू जीनगर , सवाई सिंह राजपुरोहित एवं उत्तम सिंह सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे ।
Protests against atrocities on BJP workers in Bengal - JALORE NEWS
JALORE (4 May 2021) By the instructions of BJP State President Shri Satish ji Poonia and District President of BJP Jalore, Shri Shravan Singh ji Rao, only after the result of the assembly elections held in Bengal by TMC goons and anti-country policy activists all over Bengal Bharatiya Janata Party workers are being subjected to misdeeds like assault, murder, arson, looting and rape, against which today BJP is protesting all over the country. Jalore Municipal General Secretary Arvind Garg said that under the same protests were held at the District BJP office located in Jalore Nagar under the leadership of Jalore MLA Mr. Jogeshwar Garg, as well as a demand from the President of the country to immediately dismiss Mamta Banerjee's government in Bengal. Impose President's rule to implement the peace system there. Party workers, including Zilla Parishad member Harish Ranaut, Yuva Morcha's district service in-charge Gajendra Singh Sisodia, city general minister Ratan Suthar, councilor Nand Kumar Soni, Geeta Meena, Pintu Jeenagar, Sawai Singh Rajpurohit and Uttam Singh were present in the protest.
एक टिप्पणी भेजें