बढाया भीनमाल का गौरव, किया समाज में नाम, क्षेष्ठ बालोत एवं आर्यन्त बालोत ने मारी बाजी - BHINMAL NEWS
![]() |
Increased-the-pride-of-Bhinmal-made-name-in-the-society-Shrestha-Balot-and-Aryant-Balot-won |
बढाया भीनमाल का गौरव, किया समाज में नाम, क्षेष्ठ बालोत एवं आर्यन्त बालोत ने मारी बाजी - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 7 मई 2025 ) BHINMAL NEWS स्थानीय सालासर बालाजी महाराज मंदिर के संचालक गोपाल जीनगर के दोनो प्रतिभाशाली पुत्रों का सरकारी सेवा में चयन हुआ है।
इनके बड़े पुत्र क्षेष्ठ बालोत सीजीएसटी इंस्पेक्टर के पद पर बड़ोदरा गुजरात में पदस्थापित है। छोटा पुत्र आर्यन्त बालोत ऑयल इण्डिया लिमिटेड में सिनियर ऑफिसर के पद पर डिब्रुगङ आसाम मे पदस्थापित है । दोनों पुत्र शुरू से ही पढ़ाई में मेघावी रहे है ।
बड़ा पुत्र महाराज कालेज जयपुर से पासआउट है । इसी प्रकार छोटा पुत्र आईआईटी बम्बई से पासआउट है । भीनमाल नगर के लिए बड़े ही गौरव का विषय है। गोपाल जीनगर के दोनों पुत्रों के उच्च पदों पर चयनित होने पर पिता-पुत्रों को बधाई संदेश एवं शुभकामनाएं मिल रही है।
भीनमाल शहर के लिए यह गौरव की बात है। नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी सहित कई संस्थाओं के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं समाज बंधुओं ने भी बधाई संदेश भेज कर शुभकामनाएं व्यक्त की है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें