अनिल लोढ़ा बने जैन श्वेताम्बर मालवा महासंघ के महानगर संयोजक - BHINMAL NEWS
![]() |
Anil-Lodha-became-the-metropolitan-coordinator-of-Jain-Shwetambar-Malwa-Mahasangh |
अनिल लोढ़ा बने जैन श्वेताम्बर मालवा महासंघ के महानगर संयोजक - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 7 मई 2025 ) BHINMAL NEWS नाकोड़ा की पुकार समाचार पत्र इन्दौर के प्रबंध संपादक अनिल लोढ़ा को श्री जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ के पत्रकार प्रकोष्ठ में इंदौर महानगर संयोजक पद पर मनोनीत किया गया है।
उक्त नियुक्ति श्री जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ के अध्यक्ष दिलसुख राज कटारिया, कार्यकारिणी अध्यक्ष संतोष मेहता, प्रदेश संयोजक दीपक दुग्गड की सहमति से नियुक्ति प्रदान की गई।
श्री जैन श्वेताम्बर मालवा महासंघ के अध्यक्ष दिलसुखराज कटारिया एवं कार्यकारी अध्यक्ष संतोष मेहता व प्रचार-प्रसार पत्रकार प्रदेश संयोजक दीपक दुग्गड इन्दौर की सहमति से अनिल जैन लोढ़ा प्रबंध संपादक नाकोड़ा की पुकार समाचार पत्र इन्दौर को जैन श्वेताम्बर मालवा महासंघ के पत्रकार प्रकोष्ठ का इन्दौर महानगर संयोजक के पद पर महासंघ के राष्ट्रीय संगठन प्रमुखद्वय राजेश मानव व अभय चोपड़ा एवं महासचिवद्वय राजेन्द्र करणपुरिया, वीरेन्द्र जैन एवं यशवन्त जैन म.प्र. प्रदेश संयोजक व सुनील जैन सहसंयोजक द्वारा मनोनित किया गया।
इन्दौर महानगर में जैन समाज के पत्रकारों को एकजूट करने और जैन समाज के हित में समाचारों का प्रचार प्रसार करने के लिये जैन श्वेताम्बर मालवा महासंघ द्वारा अनिल जैन लोढ़ा "नाकोड़ा की पुकार" को इन्दौर महानगर संयोजक बनाया गया है।
इनकी नियुक्ति पर राष्ट्रीय प्रबंधक प्रसन्न लोढ़ा, गौतम जैन अभय वागरेचा, सुनील रायपुरिया, उपाध्यक्ष गुणवंतलाल बण्डी, महेन्द्र सुन्देचा, शेखर गेलड़ा, अनिल देसरला, अशोक लाला, अनिल नागौरी, अभय लुणिया, दिलीप डांगी, हंसराज जैन, कमल कोठारी, सतीष मारू, कोषाध्यक्ष गौतम जैन, पारस छाजेड़, सुशील जैन, प्रवक्ता हेमंत डोसी, संतोष जैन, मनीष जैन, सलाहकार मंडल प्रवीण गुरूजी, कांतिलाल बम,
शांतिलाल मारू, डॉ. सुभाष जैन, धनपाल हड़पावत, मंगेश भाचावत, जयंतीलाल जैन, विजयप्रकाश धींग, प्रेमप्रकाश जैन, सुबोध सरैय, संगठन मंत्री आर. सी. जैन, गौतम जैन, प्रमोद जैन, हेमंत आंचलिया, सुनील जैन बालावत, विजय बम्बोरिया, मनीष कोठारी, संजय वोरा, राकेश नाहटा, शांतिलाल जैन, प्रमोद नागोरी, डॉ अरविंद ओसवाल, प्रकाश जैन, प्रकाश धारीवाल, विरेन्द्र लोढ़ा, दीपक जैन, मोहन जैन प्रचार मंत्री प्रसन्न जैन, शैलेष कोचर, चन्द्र सिंह जैन, श्रीपाल जैन, चन्द्रशेखर सोनी, सुशील मोदी, महावीर नवलखा, दीपक जैन, मांगीलाल संचेती, ललित राजावत ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें