ऑपरेशन ‘अभ्यास’ के तहत नून हवाई पट्टी पर नागरिक सुरक्षा तैयारियों को मजबूत करने के लिए मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
Relief-rescue-and-security-arrangements-in-case-of-air-attack-emergency-tested |
हवाई हमले की आपातकालीन स्थिति में राहत, बचाव एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा - Relief, rescue and security arrangements in case of air attack emergency tested
जालौर ( 7 मई 2025 ) JALORE NEWS गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार ऑपरेशन ‘अभ्यास’ के तहत नागरिक सुरक्षा तैयारियों को मजबूत करने के संबंध में बुधवार को नून हवाई पट्टी पर नागरिक सुरक्षा अभ्यास (मॉक ड्रिल) का आयोजन किया गया जिसके तहत हवाई हमले की आपातकालीन स्थिति में राहत, बचाव एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा गया।
मॉक ड्रिल में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे व जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशन व इंसीडेन्ट कमाण्डर जालोर उपखण्ड अधिकारी मनोज चौधरी के नेतृत्व में जिला प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ, अग्निशमन, एनसीसी, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्कॉम सहित नागरिक सुरक्षा सेवाओं की रेस्पोंस टाइम के क्रियान्वयन का आंकलन तथा आपातकालीन निकासी योजनाओं की तैयारी और उनके कार्यान्वयन का मूल्यांकन किया गया।
---------------------------------------------------------------
मॉक ड्रिल के तहत सायरन बजाकर नागरिकों को किया गया सतर्क
भारत सरकार के निर्देशों की पालना में आयोजित मॉक ड्रिल के तहत बुधवार को अपरान्ह 4 बजे कंट्रोल रूम से नून हवाई पट्टी पर हवाई हमले की सूचना प्रसारित की गई तथा सायरन बजाकर नागरिकों को सतर्क किया गया। सूचना मिलने पर तुरन्त जिला प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा, अग्निशमन, एंबुलेंस, सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ दल पहुँचे तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए दलों द्वारा घायलों को तुरन्त रेस्क्यू कर उपचार हेतु एंबुलेंस के माध्यम से चिकित्सालय ले जाया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (अति. प्रभार) नंदकिशोर राजोरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा, उप पुलिस अधीक्षक गौतम जैन, उप वन संरक्षक जयदेवसिंह चारण, पीएचईडी के अधीक्षण संजय शर्मा, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता धर्मेन्द्र प्रजापति, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता रमेश सिंघारिया, जिला परिवहन अधिकारी जालोर ओमप्रकाश चौधरी, सीएमएचओ डॉ. भैराराम जाणी, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक कपिल लुणा, सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक धनसिंह राजपुरोहित, रिजर्व लाईन पुलिस इंस्पेक्टर लीलसिंह सहित विभागीय अधिकारी, पुलिस, सिविल डिफेंस के कार्मिक उपस्थित रहे ।
---------------------------------------------------
रात्रि 9.30 बजे होगा ब्लैक आउट, नागरिक रहें सतर्क
ऑपरेशन ‘अभ्यास’ के तहत नागरिक सुरक्षा तैयारियों को मजबूत करने के लिए बुधवार को रात्रि 9.30 बजे से 9.45 तक ब्लैक आउट की मॉक ड्रिल की जायेगी जिसकी सूचना सायरन व हूटर बजाकर दी जायेगी। सायरन बजने की आवाज होने पर सभी नागरिक यथास्थिति में अपने घरों, दुकानों, होटलों, भवनों, वाहनों, कार्यालय या किसी भी परिसर की सभी लाईटें स्वेच्छा से बंद करें। घर की खिड़कियों और दरवाजों पर काले पर्दे या कवर लगाएं ताकि रोशनी बाहर न जाए। अफवाहों से बचें तथा सटीक जानकारी सुनें व प्रसारित करें। ड्रिल के समय निर्धारित समय पर बिजली के सभी उपकरण बंद करें। ड्रिल के समय शांत रहे व अफवाहों से बचें। ब्लैकआउट के दौरान टॉर्च या बैटरी से चलने वाले उपकरण साथ रखें। गांव व मोहल्लों में चौकसी रखें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाने को दें। ड्रिल के दौरान मोबाइल की फ्लैश लाइट व वाहन की हेडलाइट का अनावश्यक प्रयोग न करें। भीड़ इकट्ठी न करें और अनुशासन बनाए रखें। किसी भी प्रकार की आतिशबाजी, तेज आवाज वाले उपकरणों या ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग न करें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें