भीनमाल उपखण्ड में विवाह की निगरानी के लिए कार्मिकों की नियुक्ति - JALORE NEWS
![]() |
Appointment-of-personnel-to-supervise-marriages-in-Bhinmal-subdivision |
भीनमाल उपखण्ड में विवाह की निगरानी के लिए कार्मिकों की नियुक्ति - JALORE NEWS
जालोर ( 4 मई 2021 ) राज्य सरकार द्वारा जारी महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत कोरोना एडवाइजरी की पालना के लिए उपखण्ड क्षेत्र भीनमाल में आयोजित होने वाले प्रत्येक विवाह की निगरानी के लिए कार्मिकों की नियुक्ति की गई है जो राज्य सरकार द्वारा एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित करेंगे तथा उल्लंघन होने पर भीनमाल के तहसीलदार, पंचायत समिति के विकास अधिकारी, नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को नियमानुसार विधिक कार्यवाही के लिए सूचित करेंगे। भीनमाल उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में गठित संयुक्त प्रवर्तन टीम द्वारा गुरूवार को उपखण्ड क्षेत्र भीनमाल में भीनमाल के नायब तहसीलदार लालाराम मीणा द्वारा कार्यवाही करते हएु कोरोना एडवाइजरी की पालना न करने एवं सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने पर 14 व्यक्तियों एवं मास्क न पहनने पर 1 व्यक्ति का चालान बनाकर जुर्माना वसूला गया। पुलिस थाना भीनमाल थानाधिकारी दलीचन्द गुर्जर द्वारा कार्यवाही करते हुए सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने पर 42 व्यक्तियों, मास्क न पहनने पर 2 व्यक्तियों एवं सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 8 व्यक्तियों के चालान बनाकर जुर्माना वसूल किया गया।
इसी प्रकार नगरपालिका भीनमाल के अधिशाषी अधिकारी आशुतोष आचार्य के नेतृत्व में पालिका क्षेत्र में वाहन रैली निकालकर आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया जिसमें राज्य सरकार द्वारा नवीन जिंगल ट्यून बजाकर लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति संदेश देकर जागरूक किया गया। रैली में कनिष्ठ अभियन्ता प्रेमाराम चौधरी, सफाई निरीक्षक संजय जोशी, अर्जुनसिंह व घर-घर कचरा संग्रहण वाहन चालक शामिल थे। नगरपालिका की ओर से सामाजिक दूरी की पालना न करने पर 1 व्यक्ति एवं मास्क न पहनने पर 1 व्यक्ति का चालान बनाकर जुर्माना किया गया तथा पालिका द्वारा 125 लीटर हाइपोक्लोराइड का स्प्रे किया गया एवं 310 मास्क वितरित किये गये।
एक टिप्पणी भेजें