उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर द्वारा विवाह स्थगित करने पर सम्मानित किया - JALORE NEWS
![]() |
Honored-for-postponing-marriage-by-Sub-Divisional-Officer-Champalal-Genegar |
उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर द्वारा विवाह स्थगित करने पर सम्मानित किया - JALORE NEWS
जालौर ( 4 मई 2021 ) जालौर शहर में किले की घाटी, जालोर निवासी भैरूलाल जीनगर पुत्र लक्ष्मणराम जीनगर ने अपनी पुत्री की शादी जो दिनांक 27. 5.2021 को तय थी ! कोरोना महामारी को देखते हुए स्थगित की। महामारी के मद्देनजर शादी को स्थगित कर सराहनीय कार्य करने के फलस्वरूप उपखण्ड अधिकारी महोदय द्वारा इन्हें धन्यवाद पत्र दिया गया। उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर ने बताया कि जीव इस तरह के कार्य मानव जीवन की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। इन्होंने बताया कि इनसे प्रेरणा लेकर अन्य महानुभाव भी अगले 2 माह में होने वाले विवाह यदि कुछ समय के लिए स्थगित कर देवे तो अपने व अपने रिश्तेदारों तथा पूरे क्षेत्र के मानव जीवन पर आने वाले खतरों से बचाने में आपका योगदान रहेगा।
Honored for postponing marriage by Sub Divisional Officer Champalal Genegar - JALORE NEWS
JALORE (4 May 2021) Fort of Valley in Jalore City, Bhairulal Jinnar son of Jalore, Laxmanaram Jinegar, married his daughter which was fixed on 27. 5.2021! Corona adjourned in view of epidemic. In view of the pandemic, thanks were given to him by the Sub Divisional Officer as a result of postponing the marriage and doing commendable work. Sub-divisional officer Champalal Genegar said that such kind of work is necessary for the protection of human life. He told that by taking inspiration from them, if other dignitaries postpone the marriages for the next 2 months for some time, then you will be able to protect yourself and your relatives and the entire region from the dangers on human life.
एक टिप्पणी भेजें