अलीगढ़ जिले से मलेरिया रोधी माह जून के अवसर पर हुआ एक रैली का आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
A-rally-organized-on-the-occasion-of-anti-malaria-month-of-June |
अलीगढ़ जिले से मलेरिया रोधी माह जून के अवसर पर हुआ एक रैली का आयोजन - JALORE NEWS
अलीगढ़, ( 20 जून 2021 ) जनपद में चलाए जा रहे मलेरिया रोधी माह जून के अंतर्गत जिला अधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीपी सिंह कल्याणी के आदेश अनुसार डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ जिला मलेरिया अधिकारी के निर्देशन में हर रविवार मच्छर पर वार रैली का आयोजन शाह जमाल और ग्राम हीरा पुर गभाना मे किया गया । जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा रैली के भ्रमण का आयोजन हुआ ।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि लोगों को मलेरिया से बचाव हेतु पानी इकट्ठा ना होने देने, इकट्ठे पानी पर मिट्टी का तेल या जला हुआ मोबिल ऑयल डालने, पानी के बर्तन को ढक कर रखने, सप्ताह में एक बार पानी के बर्तन को खाली करके धोने, मच्छरदानी में ही सोने पूरी वाह के कपड़े पहनने, शरीर के खुले भाग पर नीम या सरसों का तेल लगाने की अपील की गई।
इस अवसर पर रैली में उपस्थित लोगों द्वारा पानी ठहरेगा जहां मच्छर पनपेगा वहां, हम सब ने यह ठाना है मलेरिया को भगाना है, हर रविवार मच्छर पर वार जैसे नारे लगाए गए। उपस्थित लोगों को क्या करें क्या ना करें कि पंपलेट भी वितरित किए गए। रैली में सहायक मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता मलेरिया निरीक्षक श्री मोनू जितेन्द्र वार्ष्णेय, श्रीमती अचलेश सिह ऐवमअन्य उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें