योग दिवस पर करें नई शुरुआत अच्छी सेहत के साथ -जोगेश्वर गर्ग - JALORE NEWS
![]() |
Make-a-fresh-start-on-Yoga-Day-with-good-health-Jogeshwar-Garg |
योग दिवस पर करें नई शुरुआत अच्छी सेहत के साथ -जोगेश्वर गर्ग - JALORE NEWS
जालोर ( 21 जुन 2021 ) अंतराष्ट्रीय योग दिवस 2021 पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया व जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल जालौर द्वारा नगर अध्यक्ष अधिवक्ता सुरेश सोलंकी के नेतृत्व में किये गए ।नगर महामंत्री व पार्षद दिनेश महावर ने बताया कि जालौर शहर में योग दिवस के कार्यक्रम छह स्थानों पर किए गए जिसमें में देवासी छात्रावास में योग दिवस कार्यक्रम में विधायक जोगेश्वर गर्ग के मुख्य आतिथ्य नगर अध्यक्ष अधिवक्ता सुरेश सोलंकी की अध्यक्षता व ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष ओबाराम देवासी योग कार्यक्रम जिला प्रभारी हरिशचन्द्र राणावत के विशिष्ट आतिथ्य में केंद्र संयोजक प्रकाश आचार्य के नेतृत्व में योग कार्यक्रम किया गया।
वही भाजपा जिला कार्यालय पर नगर मंत्री सुदर्शन व्यास प्रजापत छात्रावास नगर मंत्री महेंद्र प्रजापत आशापूर्णा कॉलोनी नगर उपाध्यक्ष मंजू भूतड़ा शांति नगर कॉलोनी नगर मंत्री गीता बारोट शिववाड़ी मंदिर प्रांगण नगर उपाध्यक्ष मंगलाराम सांखला के नेतृत्व में योग शिविरों का आयोजन किया गया।योग कार्यक्रम प्रातः 6.30बजे से 8 बजे के मध्य किए गए।
विधायक जोगेश्वर गर्ग ने योग दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को कहा कि हम सभी योग दिवस पर करें नई शुरुआत अच्छी सेहत के साथ। योग सभी बीमारियों का इलाज है जो व्यक्ति नियमित योग करता है वह कभी बीमार नहीं होता है योग हमारे अंदर प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थान दिलाया जिस कारण आज पूरे विश्व में 21 जून को सभी देश अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाते हैं। नगर अध्यक्ष अधिवक्ता सुरेश सोलंकी ने कहा कि इस कोरोना जैसी महामारी में भी योग इलाज में कारगर सिद्ध हुआ है।
योग से आंतरिक शक्ति का संचार होता है जिस से बड़ी से बड़ी बीमारी से लड़ने में मदद मिलती है। योग कार्यक्रमो में नगर महामंत्री व पार्षद दिनेश महावर रतन सुथार जिलामंत्री सुशीला सैन ओबीसी मोर्चा नगर अध्यक्ष दिलीप सोलंकी महेंद्र मुणोत गजेन्द्रसिंह सिसोदिया पार्षद हीराराम देवासी दिनेश बारोट राजेन्द्र टॉक एस सी मोर्चा से भागीरथ गर्ग मुकेश दहिया जोगेश सैन विमला विश्नोई दामोदर भूतड़ा नरसाराम देवासी वासुदेव देवासी कृष्णअरणाय खेमराज नेनाराम बाबुलाल कमलेश जैसाराम गोपाल विश्नोई संजय सेन धकुदेवी तुलसी मीणा नरेश मीणा सहित कहि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें