सीकर , इंदौर, सीकर, पाटोदा, शाकंभरी, राजधानी जयपुर, उत्तराखंड नैनीताल, रियां बड़ी जिले में पेड - पौधे लगाए - JALORE NEWS
![]() |
Plantation-of-saplings-on-World--Environment-Da-under-theGreat-Tree-Plantatio-Campaign |
अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा, सह संयोजक आकाश झुरिया,डॉ.निरुपमा उपाध्याय के सानिध्य में हुआ वृक्षारोपण -
JALORE NEWS लक्ष्मणगढ़ - (सीकर) -: दी मिशन ऑफ हैप्पीनेस फाउंडेशन व बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान द्वारा आयोजित दस लाख ग्यारह हजार पेड़-पौधे लगाने व वितरित करने के महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर व डॉ.आर.के उपाध्याय की स्मृति में कस्बे में शनिवार को संजीवनी हॉस्पिटल के पास सदाबहार गींदड़ चौक में वृक्षारोपण किया गया। डॉ.निरुपमा ने बताया कि दुनियाभर में 5 जून के दिन हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस दिन कई कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को पर्यावरण और प्रदूषण से हो रहे नुकसान के प्रति जागरुक किया जाता हैं। प्रदूषण का बढ़ता स्तर पर्यावरण के साथ ही इंसानों के लिए खतरा बनता जा रहा है इसके कारण कई जीव-जन्तू विलुप्त हो रहे हैं, वहीं इंसान कई प्रकार की गंभीर बिमारियों का शिकार भी हो रहे हैं। कोविड-19 महामारी के चलते लोगों की ऑक्सीजन की कमी से मौतें हो रही है। इस अवसर पर लोगो से अपील की गई की ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए व पर्यावरण को बचाये। इस दौरान डॉ.निरुपमा उपाध्याय, प्रियदर्शी उपाध्याय, अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा, सह-संयोजक आकाश झुरिया, संदेश घासोलिया, राहुल शर्मा, गोविंद शर्मा,गौरव पारीक,राजेन्द्र नायक,गणेश नायक आदी उपस्थित थे महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस पर पोधारोपण किया
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर के पीएलवी विमल कुमार टांक द्वारा कलेक्ट्रेट के आस-पास किया गया पौधारोपण
सीकर -: दी मिशन ऑफ हैप्पीनेस फाउंडेशन व बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान द्वारा आयोजित दस लाख ग्यारह हजार पेड़-पौधे लगाने व वितरित करने के महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पोधारोपण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर के पीएलवी विमल कुमार टांक द्वारा कलेक्ट्रेट के आस-पास पौधारोपण किया गया। पीएलवी विमल कुमार टांक ने बताया की वृक्ष धरती का श्रृंगार है तथा उन्हें पौधारोपण करने पर खुशी होती है। इस अवसर पर नायक विकास सेवा समिति के अध्यक्ष विनोद नायक उपस्थित रहें। इसी क्रम में विश्व पर्यावरण दिवस पर नायक विकास सेवा समिति ने मोक्षधाम में वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। इस अवसर पर नायक विकास सेवा समिति के अध्यक्ष विनोद नायक ने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के लिए आज पूरे विश्व को कोरोना महामारी जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। आमजन को पर्यावरण को बचाने के लिएवृक्षारोपलाकर एक वृक्ष अवश्य लगाएं ताकि प्रकृति को बचाया जा सके।
महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस पर किया वृक्षारोपण
सीकर -: दी मिशन ऑफ हैप्पीनेस फाउंडेशन व बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान द्वारा आयोजित दस लाख ग्यारह हजार पेड़-पौधे लगाने व वितरित करने के महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शेखावाटी यूनिवर्सिटी के छात्रनेता प्रमोद दाधिच सबलपुरा द्वारा वृक्षारोपण किया गया। जिसमें जुगल किशोर दाधिच सबलपुरा धर्मेंद्र दाधिच सबलपुरा हंसराज दाधिच विमल दाधिच कृष्ण दुर्गेश सुटोट आदि उपस्थित रहे।
महा वृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस पर किया वृक्षारोपण
लक्ष्मणगढ़ - (सीकर) -: बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान द्वारा आयोजित पेड़-पौधे लगाने व वितरित करने के महा वृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर लक्ष्मणगढ़ कस्बे में एक-एक औषधीय पौधा लगाकर एक संदेश दिया गया कि हर घर में एक औषधीय पौधा अवश्य लगाएं। इस दौरान द्वारका प्रसाद इंदोरिया नेहा इंदौरिया व भव्या जोशी सहित परिवार सदस्य मौजूद रहे।
महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस वृक्षारोपण में बच्चों ने भी लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा
रामनगर -: दी मिशन ऑफ हैप्पीनेस फाउंडेशन व बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान द्वारा आयोजित दस लाख ग्यारह हजार पेड़-पौधे लगाने व वितरित करने के महावृक्षारोपण अभियान से प्रेरित होकर विश्व पर्यावरण दिवस पर सीकर जिले के गाँव रामनगर में छोटे बच्चों ने भी खूब बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। रामनगर निवासी बच्चे के पिता मखन दूत ने बताया कि बेटे रियांस दूत की पेड़ लगाने में बड़ी अभिरुचि हैं। रियांश और उसका छोटा भाई हर्षुल दोनों सुबह-सुबह पौधों को पानी देते हैं, उनकी रुचि दिनों दिन बढ़ती जा रही है, जो आजकल बच्चों में होनी चाहिए। बच्चे इस उम्र में ये सब कार्य करने लग जाए तो आगे चल कर यही बच्चे अपने पर्यावरण के लिए बहुत कुछ कर सकते है।
महावृक्षारोपण अभियान के तहत सीएमएस फाउंडेशन ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़-पौधे लगाए व पौधों का किया वितरण
इंदौर -: दी मिशन ऑफ हैप्पीनेस फाउंडेशन व बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान द्वारा आयोजित दस लाख ग्यारह हजार पेड़-पौधे लगाने व वितरित करने के महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अभियान की सदस्य इंदौर की सीएमएस फाउंडेशन की डायरेक्टर विनीता शर्मा ने अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा की प्रेरणा से अपने निवास स्थान पर पेड़-पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया तथा पौधों का वितरण भी किया गया। इस उपलक्ष पर सी एम एस फाऊंडेशन की डायरेक्टर विनीता शर्मा ने कहा कि बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान व दी मिशन हैप्पीनेस द्वारा किये जा रहे कार्य अत्यंत सराहनीय हैं। सी एम एस फाऊंडेशन द्वारा कोरोना महामारी के दौरान देश के विभिन्न राज्यों के बच्चों को नि:शुल्क वेदिक गणित व पर्सनलीटी डेव्लपमेंट की शिक्षा भी दी गई जिसमे 130 से अधिक बच्चों ने भाग लेकर इसका लाभ लिया। अंत में विनीता शर्मा ने समस्त देशवासियों से अपील की कि एक पेड़ अपने घर पर अवश्य लगाएं और महावृक्षारोपण अभियान को सफल बनाएं।
महावृक्षारोपण अभियान के तहत किया वृक्षारोपण
लक्ष्मणगढ़ - (सीकर) -: दी मिशन ऑफ हैप्पीनेस फाउंडेशन व बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान द्वारा आयोजित दस लाख ग्यारह हजार पेड़-पौधे लगाने व वितरित करने के महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अभियान के सदस्य लक्ष्मणगढ़ निवासी कवि सुरेश बांगड़ ने अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा की प्रेरणा से अपने निवास स्थान पर पेड़-पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया। इस उपलक्ष पर कवि सुरेश सनातनी (कवि सुरेश बांगड़) ने कहा कि बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान व दी मिशन हैप्पीनेस द्वारा किये जा रहे कार्य अत्यंत सराहनीय हैं और इस अभियान की ओर से कोरोना वायरस वैश्विक महामारी में निःस्वार्थ भाव से अलग-अलग सेवा कार्य किये गए थे। अंत में कवि सुरेश सनातनी (कवि सुरेश बांगड़) ने समस्त देशवासियों से अपील की कि एक पेड़ अपने घर पर अवश्य लगाएं और महावृक्षारोपण अभियान को सफल बनाएं।
सीकर जिले में बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान टीम सदस्यों ने महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कर मनाया पर्यावरण दिवस
एक व्यक्ति एक पेड़ अवश्य लगाएं -: कवि गुरु गणेश सैनी
मोहन कॉलोनी में स्थित श्री इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर में गुलमोहर, शहतूत, अमरूद, गुड़हल, व शीशम जैसे छायादार पेड़-पौधे लगाये गये
सीकर-: दी मिशन ऑफ हैप्पीनेस फाउंडेशन व बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान द्वारा आयोजित दस लाख ग्यारह हजार पेड़-पौधे लगाने व वितरित करने के महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर सीकर जिले में बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के सदस्य कवि गुरु गणेश सैनी के नेतृत्व में सीकर शहर के वार्ड नं 1 स्थित मोहन कॉलोनी में कॉलोनी वासियों के द्वारा पेड़-पौधे लगाए गये। मोहन कॉलोनी में स्थित श्री इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर में गुलमोहर, शहतूत, अमरूद, गुड़हल, व शीशम जैसे छायादार पेड़-पौधे लगाये गये ओर साथ में इनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी अभियान के सदस्य कवि सैनी के द्वारा ली गई। सीकर जिले से बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के सदस्य कवि गुरु गणेश सैनी ने कहा कि जैसा कि हमने कोरोना काल में देखा है की ऑक्सीजन की कितनी भारी मात्रा में टूट पड़ी और कई परिवार के लोगों ने ऑक्सीजन की कमी के कारण जान भी गवाई है, इसी को ध्यान रखते हुए मैं यह अपील करना चाहता हूं कि एक आदमी एक पेड़ अवश्य लगाए। इस दौरान शिवभगवान सारडीवाल, पार्षद दयाशंकर सैनी, बनवारी लाल कुमावत, दिलदयाल शर्मा, जयचंद कुमावत, भवानी सिंह, गौरीशंकर सैनी, मुस्तफा खान, निवास सैनी, मोनू राठौड़, विकास सैनी, संदीप नायक, पवन सैनी, राजेश सैनी सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
महावृक्षारोपण अभियान के तहत रामगढ़ शेखावाटी में विश्व पर्यावरण दिवस पर किया वृक्षारोपण
गांववासियों को एक सन्देश दिया गया कि हर घर में एक गिलोय की बेल अवश्य लगाए -: ऋषिकेश चोटिया
रामगढ़ शेखावाटी -: दी मिशन ऑफ हैप्पीनेस फाउंडेशन व बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान द्वारा आयोजित दस लाख ग्यारह हजार पेड़-पौधे लगाने व वितरित करने के महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर रामगढ़ शेखावाटी में गिलोय की बेल लगा कर गांववासियों को एक सन्देश दिया गया कि हर घर में एक गिलोय की बेल अवश्य लगाएं। इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष धनसुख कुमावत, संजय कुमार हरितवाल, पार्षद ऋषिकेश चौटिया, महेश कुमार तुनवाल, किशन शर्मा, मनोज जाडिवाल, मधुसूदन तुनवाल सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस पर दादी-पोते ने किया वृक्षारोपण*
जब तक मैं जीवित रहूंगी हर साल फलदार पौधे लगाऊंगी एवं पांच पीपल के पेड़ सार्वजनिक जगहों पर लगाकर देखभाल भी करूंगी -: भगवानी देवी
*लक्ष्मणगढ़ - (सीकर -: दी मिशन ऑफ हैप्पीनेस फाउंडेशन व बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान द्वारा आयोजित दस लाख ग्यारह हजार पेड़-पौधे लगाने व वितरित करने के महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर लक्ष्मणगढ़ के घस्सू माधोपुरा में दादी पोते ने मिलकर फलदार पौधे लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया। विद्युत श्रमिक संघ जिलाध्यक्ष राजकुमार भास्कर की माताजी भगवानी देवी ने बताया कि पहले जंगली बबूल और छाया के पेड़ लगाये जाते थे लेकिन आजकल अपने क्षेत्र में फलदार पौधे भी सफल हो रहे हैं। फलदार पौधे लगाने से ऑक्सीजन के साथ-साथ उन्हें देखने पर मन को खुशी भी महसूस होती है इसलिए जिंदगी में खुश रहने के लिए फलदार पौधे अवश्य लगाए। जब तक मैं जीवित रहूंगी हर साल फलदार पौधे लगाऊंगी एवं पांच पीपल के पेड़ सार्वजनिक जगहों पर लगाकर देखभाल भी करूंगी।
महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस पर लगाये पौधे
छीपाबडौद - (बारां) -: दी मिशन ऑफ हैप्पीनेस फाउंडेशन व बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान द्वारा आयोजित दस लाख ग्यारह हजार पेड़-पौधे लगाने व वितरित करने के महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बीरमहाराज के थानक टगर पर छायादार पौधे लगाने के दौरान छोटे बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। वही जितेन्द्र कुशवाह ने बताया कि दुनियाभर में 5 जून के दिन हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस दिन कई कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को पर्यावरण और प्रदूषण से हो रहे नुकसान के प्रति जागरुक किया जाता हैं। प्रदूषण का बढ़ता स्तर पर्यावरण के साथ ही इंसानों के लिए खतरा बनता जा रहा है इसके कारण कई जीव-जन्तू विलुप्त हो रहे हैं, वहीं इंसान कई प्रकार की गंभीर बिमारियों का शिकार भी हो रहे हैं। कोविड-19 महामारी के चलते लोगों की ऑक्सीजन की कमी से मौतें हो रही है। इस अवसर पर लोगो से अपील की गई की ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए व पर्यावरण को बचाये। इस दौरान जितेन्द्र कुशवाह, अंतिम जयसवाल, कुलदीप कुशवाह, परमानन्द कुशवाह, गोविंद, अर्पित, परी मौजूद रहे।
महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस पर रियां बड़ी नागौर में लगाये दो सौ पच्चीस से अधिक पेड़-पौधे
रियां बड़ी - (नागौर) -: दी मिशन ऑफ हैप्पीनेस फाउंडेशन व बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभश ारा आयोजित दस लाख ग्यारह हजार पेड़-पौधे लगाने व वितरित करने के महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर रियां बड़ी नागौर के उपखंड मुख्यालय पर रियां बड़ी ग्राम के समाजसेवियों व पर्यावरण प्रेमियों ने किया पौधारोपण। पर्यावरण प्रेमी घनश्याम जांगिड़ ने जानकारी देते हुए बताया रियां बड़ी उपखंड मुख्यालय के चारों तरफ पिछले दो वर्षों से चल रही पोधारोपण की मुहिम के तहत इस वर्ष पर्यावरण दिवस पर दो सौ पच्चीस पौधे लगाये गए जिनमें बादाम, तुलसफाउंडेश गिलोय, नीम, बरगद, शीशम तथा पीपल के पौधों का रोपण किया गया तथा पक्षियों हेतु पानी के परिंडे लगाए गए। यह पौधारोपण रियां बड़ी के पेली बावड़ी मंदिर परिसर, अंगोरी बाबा का धूणा परिसर एवं नवीन पशु चिकित्सालय परिसर में किया गया। इस दौरान रियां बड़ी उपसरपंच सत्यनारायण वैष्णव, रासेल सिंह, विजय सिंह, ओम प्रकाश वैष्णव, पर्यावरण प्रमुख घनश्याम जांगिड़, सुखदेव तिवाड़ी, हनुमान शर्मा, जगदीश रुनवाल, घनश्याम चौकीदार, हरिप्रसाद बंजारा , दिलीप ओझा, मानसिंह पड़ियार, अनिल राजपुरोहित, नरहरीनाथ, महेंद्र माली सहित कई ग्रामवासी मौजूद थे।
महावृक्षारोपण अभियान के तहत किया वृक्षारोपण
*लक्ष्मणगढ़ - (सीकर)* -: दी मिशन ऑफ हैप्पीनेस फाउंडेशन व बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान द्वारा आयोजित दस लाख ग्यारह हजार पेड़-पौधे लगाने व वितरित करने के महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अभियान के सदस्य लक्ष्मणगढ़ निवासी मयंक शर्मा व शुभम शर्मा ने अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा व सह-संयोजक आकाश झुरिया की प्रेरणा से अपने निवास स्थान पर पेड़-पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया। मयंक शर्मा ने समस्त देशवासियों से अपील की सभी लोग अपने अपने घर पर एक एक पेड़ अवश्य लगाये। और महावृक्षारोपण अभियान को सफल बनाएं।
महावृक्षारोपण अभियान के तहत किया वृक्षारोपण
लक्ष्मणगढ़ - (सीकर ) - : दी मिशन ऑफ हैप्पीनेस फाउंडेशन व बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान द्वारा आयोजित दस लाख ग्यारह हजार पेड़-पौधे लगाने व वितरित करने के महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अभियान के सदस्य लक्ष्मणगढ़ निवासी जितेंद्र सारण ने अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा व सह-संयोजक आकाश झुरिया की प्रेरणा से अपने निवास स्थान पर पेड़-पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया। जितेंद्र सारण ने समसहैप्पीने ियों से अपील की कि एक पेड़ अपने घर पर अवश्य लगाएं और महावृक्षारोपण अभियान को सफल बनाएं। इस दौरान अभियान सदस्य जितेंद्र सारण, महेंद्र सारण, सुनील सारण, राजेश सारण आदि उपस्थित थे।
महावृक्षारोपण अभियान के तहत किया वृक्षारोपण
*लक्ष्मणगढ़ - (सीकर)* -: दी मिशन ऑफ हैप्पीनेस फाउंडेशन व बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान द्वारा आयोजित दस लाख ग्यारह हजार पेड़-पौधे लगाने व वितरित करने के महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस व अभियान के सदस्य लोकेश चेजारा के जन्मदिवस पर अभियान के सदस्य लक्ष्मणगढ़ निवासी युवराज चंदेल व साथी युवाओ द्वारा अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा व सह-संयोजक आकाश झुरिया की प्रेरणा से चंदेल फार्म हाउस,मानसिया रोड़ लक्ष्मणगढ़ में पर पेड़-पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया। इस उपलक्ष पर युवराज चंदेल ने कहा कि बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान व दी मिशन हैप्पीनेस द्वारा किये जा रहे कार्य अत्यंत सराहनीय हैं और इस अभियान की ओर से कोरोना वायरस वैश्विक महामारी में निःस्वार्थ भाव से अलग-अलग सेवा कार्य किये गए थे। अंत में युवराज चंदेल ने समस्त देशवासियों से अपील की कि जैसा कि हम सब जानते है की इस कोरोना महामारी के दौर में ऑक्सीजन की कमी के कारण किस प्रकार लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ा है। प्राकृतिक प्राणवायु का सर्वोत्तम श्रोत पेड़ पौधे ही होते है इसलिये एक पेड़ अपने घर पर अवश्य लगाएं और महावृक्षारोपण अभियान को सफल बनाएं। इस दौरान युवराज चंदेल, धर्मपाल चंदेल, धर्मेंद्र चंदेल
लोकेश चेजारा आदि उपस्थित थे।
*महावृक्षारोपण अभियान के तहत किया वृक्षारोपण*
*सीकर* -: दी मिशन ऑफ हैप्पीनेस फाउंडेशन व बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान द्वारा आयोजित दस लाख ग्यारह हजार पेड़-पौधे लगाने व वितरित करने के महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अभियान के सदस्य सीकर निवासी निकुंज पारीक अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा व सह-संयोजक आकाश झुरिया की प्रेरणा से अपने निवास स्थान पर पेड़-पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया। इस उपलक्ष पर निकुंज पारीक ने कहा कि बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान व दी मिशन हैप्पीनेस द्वारा किये जा रहे कार्य अत्यंत सराहनीय हैं और इस अभियान की ओर से कोरोना वायरस वैश्विक महामारी में निःस्वार्थ भाव से अलग-अलग सेवा कार्य किये गए थे। अंत में निकुंज पारीक ने समस्त देशवासियों से अपील की कि एक पेड़ अपने घर पर अवश्य लगाएं और महावृक्षारोपण अभियान को सफल बनाएं।
*महावृक्षारोपण अभियान के तहत किया वृक्षारोपण
*लक्ष्मणगढ़ - (सीकर)* -: दी मिशन ऑफ हैप्पीनेस फाउंडेशन व बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान द्वारा आयोजित दस लाख ग्यारह हजार पेड़-पौधे लगाने व वितरित करने के महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अभियान के सदस्य लक्ष्मणगढ़ निवासी अनमोल सुरेका ने अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा व सह-संयोजक आकाश झुरिया की प्रेरणा से अपने निवास स्थान पर पेड़-पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया। अनमोल सुरेका ने समस्त देशवासियों से अपील की कि एक पेड़ अपने घर पर अवश्य लगाएं और महावृक्षारोपण अभियान को सफल बनाएं।
महावृक्षारोपण अभियान के तहत किया वृक्षारोपण
*नैनीताल - (उत्तराखंड)* -: दी मिशन ऑफ हैप्पीनेस फाउंडेशन व बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान द्वारा आयोजित दस लाख ग्यारह हजार पेड़-पौधे लगाने व वितरित करने के महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अभियान के सदस्य नैनीताल (उत्तराखंड) निवासी ललित कुमार ने अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा व सह-संयोजक आकाश झुरिया की प्रेरणा से अपने निवास स्थान पर पेड़-पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया।ललित ने समस्त देशवासियों से अपील की कि एक पेड़ अपने घर पर अवश्य लगाएं और महावृक्षारोपण अभियान को सफल बनाएं।
महावृक्षारोपण अभियान के तहत किया वृक्षारोपण
*लक्ष्मणगढ़ - (सीकर)* -: दी मिशन ऑफ हैप्पीनेस फाउंडेशन व बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान द्वारा आयोजित दस लाख ग्यारह हजार पेड़-पौधे लगाने व वितरित करने के महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अभियान के सदस्य लक्ष्मणगढ़ निवासी वार्ड.नंबर 20 के पार्षद राजेन्द्र कुमार खींची ने अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा व सह-संयोजक आकाश झुरिया की प्रेरणा से अपने खेत मे पेड़-पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया। पार्षद राजेंद्र खींची ने समस्त देशवासियों से अपील की कि एक पेड़ अपने घर पर अवश्य लगाएं और महावृक्षारोपण अभियान को सफल बनाएं। इस दौरान जगदीश प्रसाद खींची, मनोज निखिल, आरिफ कुरैशी, निवास गुर्जर आदि उपस्थित थे।
महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस पर किया वृक्षारोपण
*कोटपुतली - (सीकर)* -: दी मिशन ऑफ हैप्पीनेस फाउंडेशन व बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान द्वारा आयोजित दस लाख ग्यारह हजार पेड़-पौधे लगाने व वितरित करने के महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कोरोना महामारी को देखते हुए एकता जाट और उनके साथ अर्पित एवं तरुण डूडी के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर एकता जाट ने कहा कि हम ज्यादा पौधे तो नहीं लगा सकते हैं परंतु एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए क्योंकि एक पौधा सौ पुत्रों के समान होता है और इस कोरोना महामारी में हम लोगों ने पर्यावरण की महत्ता को देखा है उन हालातों से लड़ने के लिए हमें पर्यावरण के साथ मिलकर समन्वय स्थापित करना जरूरी हो गया है। नवल किशोर ने बताया कि हमें आधुनिकता के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण कि और भी लौटना होगा। इसी के साथ उन्होंने बच्चों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया और एक संदेश के माध्यम से अपनी बात रखी
"धरा, गगन, पवन सब हो गए शमशान हैं। कुदरत को बिगाड़ रहा यह कैसा इंसान है।।ʼʼ
महावृक्षारोपण अभियान के तहत जिला परिषद सदस्य कौशल्या देवी गोदारा ने किया वृक्षारोपण
*लक्ष्मणगढ़ - (सीकर)* -: दी मिशन ऑफ हैप्पीनेस फाउंडेशन व बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान द्वारा आयोजित दस लाख ग्यारह हजार पेड़-पौधे लगाने व वितरित करने के महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अलखपुरा गोदारान में पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला परिषद सदस्य कौशल्या देवी गोदारा ने वृक्षारोपण किया व बताया कि कोरोना काल में आई ऑक्सीजन की कमी से हमें सबक लेकर पर्यावरण संरक्षण व अधिकाधिक पौधे लगाने होंगे। इस अवसर पर युवा कार्यकर्ता बजरंग लाल, कमलेश ठेकेदार, राजकुमार, मनोज तंवर व हंसराज रणंवा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थें। भाजपा नेता रतन लाल गोदारा ने बताया कि टीम यथार्थ के द्वारा ग्राम पंचायत कुमास जाटान में कई सार्वजनिक स्थानो पर पौधारोपण किया गया।
महावृक्षारोपण अभियान के तहत किया वृक्षारोपण
लक्ष्मणगढ़ - (सीकर) -: दी मिशन ऑफ हैप्पीनेस फाउंडेशन व बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान द्वारा आयोजित दस लाख ग्यारह हजार पेड़-पौधे लगाने व वितरित करने के महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अभियान के सदस्य लक्ष्मणगढ़ निवासी वार्ड.नंबर 20 के पार्षद राजेन्द्र कुमार खींची ने अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा व सह-संयोजक आकाश झुरिया की प्रेरणा से अपने खेत मे पेड़-पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया। इस दौरान जगदीश प्रसाद खींची, मनोज निखिल, आरिफ कुरैशी, निवास गुर्जर आदि उपस्थित थे।
महावृक्षारोपण अभियान के तहत किया वृक्षारोपण
यालसर : दी मिशन ऑफ हैप्पीनेस फाउंडेशन व बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान द्वारा आयोजित दस लाख ग्यारह हजार पेड़-पौधे लगाने व वितरित करने के महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अभियान के सदस्य यालसर गाँव के शिक्षक प्रमोद जोशी ने अपने भाई मुकेश जोशी के साथ अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा व सह-संयोजक आकाश झुरिया की प्रेरणा से यालसर गाँव मे पेड़-पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया। प्रमोद जोशी ने समस्त देशवासियों से अपील की कि इस कोरोना काल में प्रत्येक प्राणी को अच्छी तरह से समझ में आ गया है कि प्रकृति माँ है, जीवन दायनी है। प्रकृति हर सुख दुःख में साथ देती है। प्रकृति प्राण वायु का अथाह भंडार है।इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य ही नही धर्म भी है यदि हर इंसान अपने जीवन काल में एक पेड़ भी लगाता है तो धरती का दृश्य ही बदल जायेगा। हमे भी धरती माँ की पीड़ा को समझना होगा।
महावृक्षारोपण अभियान के तहत किया वृक्षारोपण
लक्ष्मणगढ़ - (सीकर)-: दी मिशन ऑफ हैप्पीनेस फाउंडेशन व बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान द्वारा आयोजित दस लाख ग्यारह हजार पेड़-पौधे लगाने व वितरित करने के महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस व अभियान के सदस्य लोकेश चेजारा के जन्मदिवस पर अभियान के सदस्य लक्ष्मणगढ़ निवासी युवराज चंदेल व साथी युवाओ द्वारा अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा व सह-संयोजक आकाश झुरिया की प्रेरणा से चंदेल फार्म हाउस,मानसिया रोड़ लक्ष्मणगढ़ में पर पेड़-पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया। इस दौरान युवराज चंदेल,धर्मपाल चंदेल, धर्मेंद्र चंदेल,लोकेश चेजारा आदि उपस्थित थे।
महावृक्षारोपण अभियान के तहत जिला परिषद सीकर की पूर्व सदस्य ममता सिंह ने किया वृक्षारोपण
सीकर-: दी मिशन ऑफ हैप्पीनेस फाउंडेशन व बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान द्वारा आयोजित दस लाख ग्यारह हजार पेड़-पौधे लगाने व वितरित करने के महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अभियान संयोजक कवि हरीश शर्मा व सह-संयोजक आकाश झुरिया की प्रेरणा से सीकर जिले में जिला परिषद सीकर की पूर्व सदस्य ममता सिंह की और से पांच पेड़-पौधे लगाये गए। इस अवसर पर ममता सिंह ने बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की और कहा कि साँसों का महत्व समझते हुए देश के हर एक नागरिक को एक-एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए
महावृक्षारोपण अभियान के तहत नायक समाज अध्यक्ष महावीर बगड़ी ने अपने निवास स्थान पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया आयोजित
लक्ष्मणगढ़ - (सीकर) -: दी मिशन ऑफ हैप्पीनेस फाउंडेशन व बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान द्वारा आयोजित दस लाख ग्यारह हजार पेड़-पौधे लगाने व वितरित करने के महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अभियान संयोजक कवि हरीश शर्मा व सह-संयोजक आकाश झुरिया की प्रेरणा से नायक समाज अध्यक्ष महावीर बगड़ी ने अपने निवास स्थान पर पेड़ निबु, अमरूद, अंजीर, मदूकमलि, बिल, चीकू, कमपोस्ट, रिजेक, पाउडर, स्लेक आदि के पेड़ लगाये। इस दौरान महावीर नायक बगड़ी, विक्रम नायक बगड़ी, कमलेश नायक बगड़ी, डॉन, निकी, लकी, सेटी आदि लोग उपस्थित रहे।
महावृक्षारोपण अभियान के तहत किया वृक्षारोपण
लक्ष्मणगढ़ - (सीकर)-: दी मिशन ऑफ हैप्पीनेस फाउंडेशन व बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान द्वारा आयोजित दस लाख ग्यारह हजार पेड़-पौधे लगाने व वितरित करने के महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अभियान संयोजक कवि हरीश शर्मा व सह-संयोजक आकाश झुरिया की प्रेरणा से लक्ष्मणगढ़ कस्बे में जगह जगह वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कस्बे में अभियान सदस्य डॉ.सुधा जाजोदिया व साथी महिला मंडल की और से एक- एक पेड़-पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया।
महावृक्षारोपण अभियान के तहत किया वृक्षारोपण
चिड़ावा - (झुंझुनूं) -: दी मिशन ऑफ हैप्पीनेस फाउंडेशन व बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान द्वारा आयोजित दस लाख ग्यारह हजार पेड़-पौधे लगाने व वितरित करने के महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अभियान संयोजक कवि हरीश शर्मा व सह-संयोजक आकाश झुरिया की प्रेरणा से चिड़ावा शहर के श्री देवीजी मन्दिर परिसर में शनिवार को दैनिक उन्नति एक्सप्रेस के सौजन्य से विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधारोपण कार्यक्रम हुआ। मन्दिर महंत पं.महेंद्र चौमाल के सानिध्य में हुए संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण प्रेमी व ब्लड डोनर संजय दाधीच ने सामाजिक कार्यकर्ता रवि भारतीय के साथ पौधारोपण किया। इस दौरान मन्दिर महंत चौमाल पौधों की नियमित देखरेख का जिम्मा भी लिया। उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में कदम्ब, रुद्राक्ष, अशोक, अश्वगंधा, अर्जुन सहित औषधीय गुणों से भरपूर पौधे लगाने का लक्ष्य लिया गया है। कार्यक्रम के अंत मे उन्नति एक्सप्रेस के झुंझुनूं जिला प्रभारी व बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के सदस्य चन्द्रमौलि पचरंगिया ने सभी का आभार जताया और भविष्य में अभियान से जुड़कर अधिकाधिक पौधारोपण करने का आह्वान सभी उपस्थित लोगों से किया। इस दौरान विहिप प्रखंड मंत्री आशीष शर्मा, योगेश शर्मा, शुभम निकम आदि भी मौजूद रहे।
महावृक्षारोपण अभियान के तहत जगह-जगह हुआ वृक्षारोपण
उत्तराखंड/लक्ष्मणगढ़/सीकर -: दी मिशन ऑफ हैप्पीनेस फाउंडेशन व बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान द्वारा आयोजित दस लाख ग्यारह हजार पेड़-पौधे लगाने व वितरित करने के महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अभियान संयोजक कवि हरीश शर्मा व सह-संयोजक आकाश झुरिया की प्रेरणा से लक्ष्मणगढ़ कस्बे में जगह जगह वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कस्बे में अभियान सदस्य अनमोल सुरेका, सीकर से निकुंज पारीक, उत्तराखंड नैनीताल से अभियान के सक्रिय सदस्य ललित की औऱ से एक- एक पेड़-पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया।
महावृक्षारोपण अभियान के तहत सिंगर हेमु-(हेमंत) खरेल ने मुंबई में किया वृक्षारोपण
मुंबई -: दी मिशन ऑफ हैप्पीनेस फाउंडेशन व बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान द्वारा आयोजित दस लाख ग्यारह हजार पेड़-पौधे लगाने व वितरित करने के महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अभियान संयोजक कवि हरीश शर्मा व सह-संयोजक आकाश झुरिया की प्रेरणा से मुंबई में अभियान के सदस्य बॉलीवुड सिंगर हेमु-(हेमंत) खरेल की और से वृक्षारोपण किया गया।
महावृक्षारोपण अभियान के तहत आरडीडी शो की ऑनर रिड्ज़ डायम ने किया वृक्षारोपण
मुंबई-: दी मिशन ऑफ हैप्पीनेस फाउंडेशन व बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान द्वारा आयोजित दस लाख ग्यारह हजार पेड़-पौधे लगाने व वितरित करने के महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अभियान संयोजक कवि हरीश शर्मा व सह-संयोजक आकाश झुरिया की प्रेरणा से मुंबई में अभियान की सदस्या व आरआरडी शो की ऑनर रिड्ज़ डायम की औऱ से वृक्षारोपण किया गया।
महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस पर भीमसेना जिलाध्यक्ष नवदीप सिंह जाटोलिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर किया पौधारोपण
सीकर-: बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान व दी मिशन ऑफ हैप्पीनेस फाउंडेशन द्वारा आयोजित दस लाख ग्यारह हजार पेड़-पौधे लगाने व वितरित करने के महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा के आग्रह पर भीमसेना जिलाध्यक्ष नवदीप सिंह जाटोलिया ने अपने साथियों के साथ पर्यावरण दिवस पर पौधे लगाये। नवदीप सिंह जाटोलिया ने बताया कि वर्तमान में पेड़ पौधों की कमी को देखते हुए अपनी साथियों की मौजूदगी में पौधे लगाये एवं समस्त देशवासियों से अपील की कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण तथा पृथ्वी को हरा-भरा एवं स्वच्छ बनाने का संकल्प लें, ताकि हमारी भावी पीढियां शुद्ध हवा में श्वांस ले सकें। इस मौके पर वार्ड पंच कालू सिंह बारेठ, जितेंद्र कुमार जाटोलिया आदि मौजूद रहे।
महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस पर विप्र फाउन्डेशन युवा प्रकोष्ठ तहसील अध्यक्ष शोभित जोशी ने किया पौधारोपण
चिंतित हैं आज सभी बुद्धिजन, कैसे बचाएं हम अपना पर्यावरण,कोई कहे नए वृक्ष लगाओ, तो कोई कहे जो हैं उन्हें बचाओ। चलो इस धरती को रहने योग्य बनाएं, सभी मिलकर पर्यावरण बचाएं
लक्ष्मणगढ़ - (सीकर) -: बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान व दी मिशन ऑफ हैप्पीनेस फाउंडेशन द्वारा आयोजित दस लाख ग्यारह हजार पेड़-पौधे लगाने व वितरित करने के महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा के आग्रह पर विप्र फाउन्डेशन युवा प्रकोष्ठ तहसील अध्यक्ष शोभित जोशी के द्वारा शहर के अनेकों सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर उनकी सार सम्भाल का जिम्मा लिया गया। इस अवसर पर संगठन के स्वयंसेवक सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे जिन्होंने कोरोना गाइडलाइन का अनुसरण करते हुए पर्यावरण दिवस पर छायादार एवं फ़लदार वृक्ष लगाये।
महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस पर कुशाल जोशी ने अपने पिता के सानिध्य में लगाये 35 से अधिक पेड़-पौधे
लक्ष्मणगढ़ - (सीकर)-: बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान व दी मिशन ऑफ हैप्पीनेस फाउंडेशन द्वारा आयोजित दस लाख ग्यारह हजार पेड़-पौधे लगाने व वितरित करने के महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा के आग्रह पर लक्ष्मणगढ़ कस्बें में 35 से अधिक पेड़-पौधे लगाने का कार्य युवा कार्यकर्ता कुशाल जोशी ने अपने पिता अनिल कुमार जोशी के सानिध्य में किया। इस अवसर पर अनिल कुमार जोशी ने वर्तमान में पेड़ पौधों की कमी को देखते हुए समस्त देशवासियों से अपील की कि पर्यावरण संरक्षण तथा पृथ्वी को हरा-भरा एवं स्वच्छ बनाने का संकल्प लें, ताकि हमारी भावी पीढियां शुद्ध हवा में श्वांस ले सकें। इस मौके पर परिवार सदस्य भी मौजूद रहें।
महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधे लगाकर पुलिस कर्मियों को पिलाया शरबत
राजधानी जयपुर-: बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान व दी मिशन ऑफ हैप्पीनेस फाउंडेशन द्वारा आयोजित दस लाख ग्यारह हजार पेड़-पौधे लगाने व वितरित करने के महावृक्षारोपण अभियान के तत विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा के आग्रह पर राजधानी जयपुर में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधे लगाए एवं पुलिस कर्मियों को शरबत पिलाया गया। वर्गो सांस्कृतिक संस्था की ओर से संजय सर्किल चांदपोल बाजार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मो.शफीक खान टीआई यातायात पुलिस संचालक ने पौधे लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहाँ पर तैनात पुलिसकर्मियों के जवानों के लिए गर्मी में उनके लिए ठंडे शरबत की व्यवस्था की गई। यह जानकारी देते हुए सूचना मंत्री सुनील जैन ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा टीम के सभी मेंबर्स चांदपोल,छोटी चौपड़,अजमेरी गेट,बड़ी चौपड़ पर तैनात पुलिसकर्मियों को शरबत का वितरण किया गया। अध्यक्ष रूपाली राव ने पुलिसकर्मियों के जज्बे को सैल्यूट करते हुए यह बताया कि हमारी संस्था की और से समय-समय पर पुलिसकर्मियों की इसी प्रकार सेवा करते रहेंगे और सभी क्षेत्रों के निवासियों से निवेदन है कि अपने-अपने घर के बाहर पौधे लगाएं। हम सभी फर्ज बनता है कि पृथ्वी पर खूबसूरती बनाए रखने में अपना योगदान देंने का। इस मौके पर सचिव रवि कश्यप,अनु अग्रवाल,पवन सिंघल,आकाश दंगोरिया,शुभम शर्मा ,गोपाल नायला,संध्या अग्रवाल,पंडित अमित शर्मा,चांदपोल गणेश मंदिर महंत युवाचार्य हेमंत चौहान सहित संस्था के सदस्य मौजूद रहें।
महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस पर टीम अभिषेक चौधरी द्वारा पौधारोपण किया गया एवं बंदरों को खिलाए गए केले
लक्ष्मणगढ़/सीकर/शाकंभरी -: बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान व दी मिशन ऑफ हैप्पीनेस फाउंडेशन द्वारा आयोजित दस लाख ग्यारह हजार पेड़-पौधे लगाने व वितरित करने के महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा के आग्रह पर टीम अभिषेक चौधरी द्वारा पौधारोपण किया गया एवं बंदरों को केले खिलाए गए। टीम के अभिषेक पचार ने बताया कि इस महामारी मे ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए सभी नागरिकों को कम से कम एक पौधा तो हर साल लगाना चाहिए जिससे ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ सकें। इस अवसर पर टीम के सदस्य गोपाल झीगर द्वारा शाकम्भरी में जाकर बंदरों को केले खिलाए गयें। इसमें अभिषेक पचार, गोपाल झीगर, इन्द्रचन्द शर्मा, कृष्ण मील रूल्याणी, जोशिता पचार व अन्य सदस्य मौजूद रहें।
मिशन 1 लाख-एक अपने लिये एक अपनों के लिये का हुआ आगा
बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान की और से अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा द्वारा 51 पौधे एवी सिंह प़ाटोदा को सप्रेम भेंट किये जायेगें
पाटोदा -: मिशन 1 लाख-एक अपने लिये एक अपनों के लिये का आगाज किया गया। दी मिशन ऑफ हैप्पीनेस फाउंडेशन व बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान द्वारा आयोजित दस लाख ग्यारह हजार पेड़-पौधे लगाने व वितरित करने के महावृक्षारोपण अभियान से प्रेरित होकर विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में उपखण्ड के पाटोदा गाँव में पहला नन्हा पौधा अधिराज शेखावत के कर कमलों से कृष्णा कुँज पाटोदा युवा संगठन अध्यक्ष एवी सिंह पाटोदा के आवास पर लगाकर मिशन का आगाज किया गया। एवी ने इस अवसर पर कहा कि हमारे पूर्वजों ने हमें प्रकृति के संरक्षण का पाठ पढ़ाया था लेकिन मानव अपने लोभ के कारण वृक्षों की अंधाधुध कटाई को लेकर व्यापार की ओर रूख करता रहा है लेकिन आज कोरोना काल नें बहुत कुछ सबक इंसान को देने का काम किया है! प्रकृति को जैसा देंगें वैसा ही प्रकृति लौटाकर देती है। हमारे संगठन द्वारा प्रकृति को नई सौगात देने का कार्य हम कर रहे है और ज्य़ादा से ज्यादा युवा व बुजुर्ग लोग हमारे साथ सहयोग की भावना से कार्य करने को उत्सुक है। एवी सिंह पाटोदा ने बताया कि बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान की और से अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा द्वारा 51 पौधे एवी सिंह प़ाटोदा को सप्रेम भेंट किये जायेगें जिससे कि मिशन को एक नया आगाज मिल सके। अध्यक्ष ने हरीश शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि इसी प्रकार और भी गणमान्य व समाज सुधारक साथी हमें पौधे उपलब्ध करवाये तो एक हरीमा युक्त वातावरण के निर्माण में आसान रहेगी। पर्यावरण दिवस पर यही संदेश है प्रकृति को हरियाली प्रदान करे और बेजुबान पक्षियों के लिये परिंदे जरुर लगाये।
महावृक्षारोपण अभियान के तहत किया वृक्षारोपण
सीकर - (राजस्थान ) -: बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान व दी मिशन ऑफ हैप्पीनेस फाउंडेशन द्वारा आयोजित दस लाख ग्यारह हजार पेड़-पौधे लगाने व वितरित करने के महावृक्षारोपण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सीकर निवासी अभियान की सक्रिय सदस्या विनीता सैनी के द्वारा अपने निवास स्थान पर पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें