सुन्देलाव में पानी की आवक बढ़ाने और सुन्देलाव सौन्दर्यकर्ण को लेकर एसडीएम ने निरीक्षण किया - JALORE NEWS
![]() |
SDM-inspected-Sundela-to-increase-the-inflow-ow-water |
सुन्देलाव में पानी की आवक बढ़ाने और सुन्देलाव सौन्दर्यकर्ण को लेकर एसडीएम ने निरीक्षण किया - JALORE NEWS
जालौर ( 9 जुन 2021 ) जालौर शहर में सुन्देलाव तालाब को लेकर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जींनगर ने निरीक्षण करते हुए बताया कि आने वाले मानसून के मद्देनजर सुन्देलाव सौन्दर्यकर्ण मिशन 2020 के तहत सुन्देलाव में बरसाती पानी की आवक के मुख्य रास्तो का अवलोकन कर उस पर चर्चा करते हुए उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जिंनगर, जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पारासर, कोषाध्यक्ष परमानन्द भट्ट, इरिगेशन विभाग के एक्सईएन अब्दुल बक, नगर परिषद के जीईएन यशपाल सिंग व एईन हरीश गहलोत, सुन्देलाव के प्रवक्ता नूर मोहम्मद, मौजूद रहे। इस मौके एसडीएम साहब ने इरिगेशन व नगर परिषद के अधिकारीयो को तालाब में बरसाती पानी की आवक के मख्य द्वार की साफ सफाई व बबूल की झाड़ियों की कटिंग के बारे में निर्देश दिए साथ ही सचिव मोहन पाराशर से सुन्देलाव के रास्तो के रखरखाव एवं आनेवाले मानसून में सुन्देलाव में पानी की आवक बढ़ाने व पौध रोपण के बारे में वार्ता की ।
SDM inspected Sundelao to increase the inflow of water and Sundelao aesthetics - JALORE NEWS
JALORE (June 9, 2021) While inspecting the Sundelao pond in Jalore city, the Sub-Divisional Officer Champalal Jinnagar said that in view of the coming monsoon, under the Sundelao Soundaryakarna Mission 2020, observing the main routes of rain water arrival in Sundelao and discussing it. Subdivisional Officer Champalal Jinnagar, Jalore Development Committee Secretary Mohan Parasar, Treasurer Parmanand Bhatt, Irrigation Department's XEN Abdul Bak, Municipal Council's GEN Yashpal Singh and Aen Harish Gehlot, Sundelao's spokesperson Noor Mohammad, were present. On this occasion, the SDM gave instructions to the officials of the Irrigation and Municipal Council regarding the cleanliness of the main gate of the rain water coming into the pond and the cutting of acacia bushes, as well as the maintenance of the roads of Sundelao from Secretary Mohan Parashar and in the coming monsoon. Talked about increasing the inflow of water and planting saplings in Sundelao.
एक टिप्पणी भेजें