पुलिस थाना बागोड़ा द्वारा नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश , 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
Police-Station-Bagoda-busted-the-incident-of-Naqbajni-arrested-01-accused |
पुलिस थाना बागोड़ा द्वारा नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश , 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालौर ( 10 जुन 2021 ) पुलिस थाना बागोड़ा श्यामसिंह जिला पुलिस अधीक्षक , जालोर के निर्देशानुसार जिले में चोरी / नकबजनी के प्रकरणों में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत डॉ . अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं शंकरलाल वृताधिकारी वृत भीनमाल के सुपरविजन में शिवराजसिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बागोड़ा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 10.06.2021 को मौजा बागोड़ा से सुरेश कुमार पुत्र श्री नागजीराम , जाति जोगी , उम्र 27 साल , निवासी बागोड़ा को दस्तयाब कर पूछताछ कर थाना बागोड़ा के प्रकरण संख्या 85/2021 धारा 457 , 380 भादसं . में गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में मतलूबा माल हाथ सिलाई मशीन , होम थियेटर एवं 03 स्पीकर को बरामद किया गया । मुलजिम से पूछताछ में अन्य वारदातों का खुलासा होने की सम्भावना है । प्रकरण में अनुसंधान जारी है ।
Police Station Bagoda busted the incident of Naqbajni, arrested 01 accused - JALORE NEWS
JALORE (10 June 2021) As per the instructions of Police Station Bagoda Shyam Singh District Superintendent of Police, Jalore, under the campaign being run for the arrest and recovery of wanted criminals in the cases of theft / cash-making in the district, Dr. Anukreethy Ujjainiya Additional Superintendent of Police Jalore and Shankarlal Vritadhikari Vrit Bhinmal under the supervision of the team formed under the leadership of Shivraj Singh Sub-Inspector Police Station Bagoda, today on 10.06.2021, Suresh Kumar, son of Shri Nagjiram, caste Jogi, age 27 from Mauja Bagoda, took action. Year, after interrogating the resident Bagoda, the case number 85/2021 of the police station Bagoda, section 457, 380 ps. After being arrested in the case, Matlooba goods, hand sewing machine, home theater and 03 speakers were recovered. Other incidents are likely to be revealed in the interrogation of the accused. Research is on in the case.
एक टिप्पणी भेजें