पुलिस थाना नोसरा द्वारा अवैध बजरी परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही - JALORE NEWS
![]() |
Police-Station-Nosra-took-action-against-those-transporting-illegal-gravel-Two-tractors |
अवैध बजरी परिवहन करते दो टैक्टर मय ट्रोली जब्त
जालौर ( 13 जुन 2021 ) श्यामसिंह जिला पुलिस अधीक्षक , जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध बजरी खनन माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत डॉ . अनुकृति उजैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एव हिम्मत चारण वृताधिकारी वृत जालोर के सुपरविजन में आज दिनांक 12.06.2021 को दौराने गश्त सरहद छांगाडी में दो बिना नम्बरी ट्रेक्टर इंजन नम्बर एन जे ए 2 ई बी जे 0313 व इंजन नम्बर ई 3568983 को मय अवैध बजरी से भरे हुए ट्रोली के जब्त किया जाकर अग्रीम कार्यवाही हेतु खनिज विभाग को सूचना दी गई है ।
and trolleys confiscated while transporting illegal gravel As per the instructions of
JALORE ( 13 JUNE 2021 ) Shyam Singh District Superintendent of Police, Jalore, Dr. Anukreethy Ujainiya Additional Superintendent of Police Jalore and Shri Himmat Charan Vritradhikari Vritt Jalore, during patrolling on 12.06.2021, on the outskirts of Chhagadi, two unnumbered tractors with engine number NJA 2E BJ 0313 and engine number E 3568983 with illegal gravel. After confiscating the loaded trolley, information has been given to the Mineral Department for further action.
एक टिप्पणी भेजें