पुलिस थाना भाद्राजून द्वारा अवैध बजरी परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई सहित 4 आरोपी गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
Police-station-Bhadrajoon-arrested-4-accused-including-action-against-those-transporting-illegal-gravel |
पुलिस थाना भाद्राजून द्वारा अवैध बजरी परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई सहित 4 आरोपी गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालौर ( 13 जुन 2021 ) श्यामसिंह जिला पुलिस अधीक्षक , जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध बजरी खनन माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत डॉ . अनुकृति उजैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एव श्री हिम्मत चारण वृताधिकारी वृत जालोर के सुपरविजन में जसराज उनि . थानाधिकारी पुलिस थाना भाद्राजून द्वारा गठित टीम ने जरीये मुखबीर खास इतलानुसार बांकली नदी के प्रवाह क्षेत्र सरदह मौजा सेलडी मे अवैध बजरी से भरे हुए चार ट्रेक्टर मय ट्रोली , हुडको ( जुगाड जो बजरी भरने के काम आता है ) तथा एक धारदार हथियार धारीया बकब्जा मुलजिम नैनाराम बरामद कर मुलजिम श्रवण पुत्र उकाराम जाति मीणा उम्र 30 साल निवासी रामा , भैराराम पुत्र पूनाराम जाति मेघवाल उम्र 35 साल निवासी बांकली , नेनाराम पुत्र पुराराम जाति मेघवाल उम्र 45 साल निवासी सेलडी , मदनलाल पुत्र चेनाराम जाति मीणा उम्र 20 साल निवासी रामा पुलिस थाना भाद्रजून जिला जालोर को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण संख्या 69 दिनांक 12.06.2021 धारा 379 भादस , खान आयुध 4/21 एवं खनिज ( विकास का विनियम ) अधिनियम , 4/25 अधिनियम , 1959 ( संशोधन 2019 ) मे पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान जारी है ।
Police station Bhadrajoon arrested 4 accused including action against those transporting illegal gravel - JALORE NEWS
JALORE ( 13 june 2021 ) Me As per the instructions of Shyam Singh District Superintendent of Police, Jalore, under the campaign being run for action against illegal gravel mining mafia in the district, Dr. Jasraj Uni. The team formed by SHO Bhadrajoon, informed that four tractors filled with illegal gravel, HUDCO (Jugaad which is used to fill the gravel) and one sharp weapon Dhariya Bakbja Muljim Nainaram in Sardah Mauja Seldi, the flow area of Bankli river. Recovered the accused Shravan son Ukaram caste Meena age 30 years resident Rama, Bhairaram son Poonaram caste Meghwal age 35 years resident Bankali, Nenaram son Puraram caste Meghwal age 45 years resident Seldi, Madanlal son Chenaram caste Meena age 20 years resident Rama police station Bhadrjun district Jalore was arrested and arrested in case number 69 dated 12.06.2021 Section 379 Bhadas, Mines, Ordnance 4/21 and Minerals (Regulation of Development) Act, 4/25 Act, 1959 (Amendment) 2019) and research is going on.
एक टिप्पणी भेजें