रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म से फिसलकर यात्री गिरा,इमरजेंसी बिजली की व्यवस्था नही होने से यात्री घायल हो रहे है - JALORE NEWS
![]() |
Passenger-fell-off-railway-station-platform-passenger-injured-due-to-lack-of-emergency-power-system |
रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म से फिसलकर यात्री गिरा,इमरजेंसी बिजली की व्यवस्था नही होने से यात्री घायल हो रहे है - JALORE NEWS
पत्रकार जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
जालोर ( 13 जुन 2021 ) जोधपुर मंडल के समदड़ी भीलडी रेलवे मार्ग के मोदरान स्टेशन पर शनिवार को रात्रि ट्रेन नम्बर 02489 बीकानेर-दादर से सुरत की यात्रा करने के लिए यात्री पारसमल मेघवाल उम्र 45 निवासी धनाणी प्लेटफार्म पर पहुंचा लेकिन रात्रि में अंधेरे में प्लेटफार्म से फिसलकर करीब 15-20 फिट निचे गिर गया जिसको स्टेशन परिसर में निवास करने वाले लोगों ने गिरते देखा तो स्टेशन मास्टर को सुचना दी गई उसके बाद उस यात्री को बेहोशी की हालत गंभीर रुप से घायल हो जाने पर एक सौ आठ एम्बुलेंस सेवा की सहायता से राजकीय चिकित्सालय भीनमाल भीजवाया गया
आपको झात रहे कि मोदरान रेलवे स्टेशन पर रेलवे की घोर लापरवाही का खामियाजा हर कोई यात्री भुगत रहे हैं ब्राडगेज के करीब 12/13साल बाद भी मोदरान स्टेशन प्लेटफार्म का निर्माण कार्य पुर्ण रुप से पुरा नही बना हुआ हैव रात्रि के समय इमरजेंसी बिजली की व्यवस्था नही होने से यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने, उतरने समय हमेशा चोटिल होने का डर रहता है प्लेटफार्म की लम्बाई चौड़ाई के साथ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्लेटफार्म पर सुरक्षा बाउंड्री भी अभी तक नहीं बनी हुई है जिस वजह से कभी भी यात्री रात्रि में अंधेरे में फिसल जाने तो करीब 15/20फिट नीचे फिसलकर आ जाता है।
ईस तरह जर्जर खस्ता हालत प्लेटफार्म पर शनिवार को शाम को भीलडी से जोधपुर जाने वाली डेमु ट्रेन में भी एक यात्री प्लेटफार्म पर गड्डे में गिर कर चोटील हो गया और उसे ट्रेन को रुकवाकर चढ़ाया गया उस यात्री के भी पैर के गम्भीर रुप से चोट लग गई थी जिससे घायल हो गया था
यात्रियों का कहना है कि रात्रि में स्टेशन पर प्लेटफार्म पर कई बार बिजली चली जाने पर लोगो के साथ गंभीर रूप से हादसा हो सकता है यात्रियों ने मोदरान स्टेशन पर प्लेटफार्म को मरम्मत कर ठीक कर दोनो और बडी बडी सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य कर बंद किया जाना चाहिए और इमरजेंसी लाईट की भी प्लेटफार्म पर व्यवस्था होनी चाहिए ताकि यात्रियों को आवागमन में सुविधा उपलब्ध हो सके।
मोदरान स्टेशन पर रात के समय बिजली चली जाने के बाद जालोर रेलवे स्टेशन की तरह इमरजेंसी लाइट की व्यवस्था नही होने से पिछले कई सालों से यात्री ट्रेन में चढ़ते उतरते समय गिर रहे हैं मेने इस समस्या को कई बार मौखिक रूप से अवगत कराया है लेकिन अभी तक इसका कोई भी समाधान नही हुआ है
हरिसिंह राठौड़ (अध्यक्ष ) आशापुरी माताजी संगर्ष समिति मोदरान
JALORE NEWS
एक टिप्पणी भेजें