जिला कलक्टर ने राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह का निरीक्षण किया - JALORE NEWS
![]() |
Rehabilitation-of-abandoned-child |
जिला कलक्टर ने राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह का निरीक्षण किया - JALORE NEWS
जालोर ( 15 जून 2021 ) जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने मंगलवार को राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंनें राजकीय सम्प्रेक्षण गृह, राजकीय सुरक्षित गृह, राजकीय शिशु गृह में आवासित बालकों से मुलाकात की तथा जीवन में हमेशा सृजनशील रहने एवं सकारात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाषचन्द्र मणि, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष नैनसिंह राजपुरोहित, बाल कल्याण समिति के सदस्य रमेश कुमार व तरूण सोलंकी, छात्रावास अधीक्षक आशुसिंह शेखावत छात्रावास अधीक्षक, कनिष्ठ सहायक दिलीप कुमार कनिष्ठ सहायक सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
परित्यक्त शिशु का किया पुर्नवास - Rehabilitation of abandoned child
राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह में संचालित विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण एजेन्सी में आवासित शिशु का पुर्नवास करते हुए शिशु को प्री अडोप्शन फोस्टर केयर में दिया गया । जिला कलक्टर एवं जिला बाल संरक्षण इकाई की अध्यक्ष नम्रता वृष्णि की उपस्थिति में शिशु को दम्पति को दिया गया। एजेन्सी को शिशु मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र जालोर के पालना गृह से मिला था। उस समय बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार बालक को आईसीयू में भी रखा गया। वहां से स्वस्थ होने पर राजकीय किशोर गृह में संचालित विशेषज्ञ दत्तक गहण एजेन्सी (शिशुगृह) में पांच माह के पालन पोषण एवं यहां के कार्मिको ने विशेष देखरेख करने उपरान्त समय-समय पर चिकित्सा जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण कर शिशु को परिवार के सदस्य के रूप में रखकर (सीएआरए) केन्द्रीय दत्तक ग्रहण एजेन्सी में रजिस्ट्रेशन करवाया। वहीं बाल कल्याण समिति द्वारा लीगल फ्री की कार्यवाही की गई जिसमें प्रेस विज्ञप्ति द्वारा आपत्ति आमंत्रण की सूचना दी गई। इसके उपरान्त संबधित दम्पति के संबधित समस्त दस्तावेज अपलोड करने के उपरान्त शिशु को दत्तक ग्रहण पूर्व की प्रक्रिया पूर्ण हुई। इस अवसर पर कलक्टर नम्रता वृष्णि ने दम्पति को शिशु को सुपुर्द किया एवं शुभ कामना देते हुए कहा कि जहां बालक को परिवार मिल रहा हैं वहीं जिस परिवार मे बालक जा रहा हैं वहां के आंगन मे खुशी का माहौल पैदा होगा। उन्होंने सहायक निदेशक एवं किशोर गृह के कार्मिकों को इसी प्रकार सकारात्मक रूप से कार्य करने के निर्देश दिये। इस दौरान बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाषचन्द्र मणि, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष नैनसिंह राजपुरोहित, बाल कल्याण समिति के सदस्य रमेश कुमार व तरूण सोलंकी, छात्रावास अधीक्षक आशुसिंह शेखावत,कनिष्ठ सहायक दिलीप कुमार सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें