पुलिस थाना सायला में दर्ज हत्या के प्रकरण का पर्दाफाश 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
Sayla-busted-02-accuse-arrested |
पुलिस थाना सायला में दर्ज हत्या के प्रकरण का पर्दाफाश 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालौर ( 10 JUNE 2021 ) श्यामसिंह जिला पुलिस अधीक्षक , जालोर निर्देशानुसार डॉ . अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं हिम्मतसिंह चारण वृताधिकारी वृत जालोर के सुपरविजन में लालाराम थानाधिकारी सापला मय जाब्ता द्वारा आज दिनांक 09.06. 2021 को प्रवीण नायक हत्या के प्रकरण में नामजद आरोपी सहित दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया । घटना का विवरण- दिनांक 08.06.2021 को प्रार्थी तेजाराम पुत्र गणेशाराम , जाति नायक , निवासी देताकल्ला द्वारा रिपोर्ट पेश की गई कि मेरा पुत्र प्रवीण उम्र 19 वर्ष अपने ननियाल गांव झाब में काम करता है जो दिनांक 07.06.2021 को रात्रि करीब 10.00 बजे मोटरसाइकिल से घर देताकल्ला आया था तब उसके मोबाईल पर किसी के मैसेज आ रहे थे व स्कूल में बुला रहे थे तब मेरा पुत्र घर से औरण में बनी सरकारी स्कूल मसराजी की ढाणी की तरफ गया था , मेरे पुत्र का अपहरण किया गया । हमारे द्वारा तलाश करने पर दिनांक 08.06. 2021 को उसी स्कूल परिसर में प्रवीण मृत अवस्था में मिला जिसके शरीर पर जबह बजगह चोटे आई हुई थी । वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण पंजिबद्ध किया गया । मृतक प्रवीण नायक का अपने पडौसी दूदाराम पुत्र किस्तुराराम , जाति बागरी , निवासी देताकल्ला की पुत्री से सम्पर्क होने की जानकारी दृदाराम के पुत्र छगनाराम को होने पर पुर्व में गोगाजी मैले के दौरान छगनाराम व मृतक प्रवीण के आपस में कहासूनी हुई थी । तत्पश्चात् दूदाराम की पुत्री की शादी ग्राम ओडा जिला सिरोही निवासी दिनेश कुमार पुत्र केसाराम बागरी के साथ होने के बाद अब करीब 3-4 माह से उक्त दिनेश कुमार व उसकी पत्लि के कास्त अपने ससूर दूदाराम के साथ ही ग्राम देताकल्ला सरहद में किया हुआ था । उक्त मृतक द्वारा अभी भी दिनेश की पत्नि का पीछा करने व दिनेश को घटना से करीब 10 दिन पूर्व जान से खत्म करने व पलि को भगाकर ले जाने की धमकी देने के बाद नामजद7 आरोपी छगनाराम पुत्र दूदाराम बागरी उम्र 25 वर्ष निवासी देताकल्ला व उसके बहनोई प्रवीण कुमार पुत्र केसाराम बागरी निवासी ओडा व अन्य ने मिलकर मृतक प्रवीण कुमार नायक को ठिकाने लगाने का प्लान बनाकर मोबाईल के जरीये प्रवीण को मैसेज कर दिनांक 07- 08.06. 2021 की दरम्यानी रात्रि को करीब 12.00 बजे पास ही औरण में बनी सरकारी स्कूल मसराजी की ढाणी परिसर में आने का कहने पर मृतक प्रवीण नायक के स्कूल भवन के पास आते ही आगे घात लगाकर बैठे मुलजिमान द्वारा धारदार हथियार से प्रवीण नायक की हत्या कारित कर मृतक की लाश को स्कूल दीवार के पास डालना वगैरा ।
वारदात का तरीका : - प्रकरण के आरोपोगण द्वारा अपनी बहिन / पत्लि के प्रेमी को ठिकाने लगाने हेतू योजनाबद्ध तरीके से षडयंत्र रचकर अज्ञात नम्बर से प्रेमिका बनकर मृतक को मैसेज करके जाल में फंसाकर वारदात स्थल पर बुलाकर घटना को अंजाम दिया गया ।
प्रकरण में दस्तयाबी : - प्रथम सूचना रिपोर्ट में नामजद आरोपी छगनाराम पुत्र दुदाराम , जाति बागरी , उम्र 25 वर्ष , निवासी देताकल्ला व दिनेश कुमार पुत्र केसाराम जाति बागरी , उम्र 24 वर्ष , निवासी औडा जिला सिरोही से अनुसंधान जारी है , घटना में प्रयुक्त अलाए कत्ल की बरामदगी व सअभियुक्त के संबंध में अनुसंधान जारी है ।
एक टिप्पणी भेजें