जालौर सोनू सूद की टीम पहुंची , पुरी जानकारी के पढ़ें खबर - JALORE NEWS
![]() |
Sonu-Sood-s-team-reached-Jalore |
जालौर सोनू सूद की टीम पहुंची , पुरी जानकारी के पढ़ें खबर - JALORE NEWS
जालौर ( 10 जुन 2021 ) जालोर शहर में गोडिजी मंदिर के पास वार्ड नंबर 4 में निवासी भगाराम S/o धुकाजी माली के घर पहुंचे पुरी टीम के साथ घर पर बच्चीं को लेने के लिए पुरी टीम के साथ में जब सोनू सूद को मालूम पड़ा कि जालौर शहर में गरीब बच्चीं के दिल में छेद है तो वहां अपनी टीम को जालौर में भेजा , राजस्थान के अन्दर जोधपुर में आफीस खोल रखा है । जोधपुर में जो गरीब सेवा करने के लिए के लिए आफीस खोल रखा था । किसी ने ट्विटर पर मैसेज किया था जिसके माध्यम से पुरी टीम 10 दिन की बच्ची को लेकर गए मुंबई, बच्ची के दिल में है छेद है , सोनू सूद की टीम ने बताया कि आज जालोर निवासी भगाराम S/o धुकाजी माली की 10 दिन की बच्ची के दिल में सुराग एवं हृदय की नसे गलत जुड़ी होने का ऑपरेशन करवाने के लिए जालोर से मुंबई रवाना किया गया। इस ऑपरेशन का संपूर्ण खर्च बॉलीवुड जगत के मशहूर फिल्म अभिनेता सोनू सूद सर /सोनू सूद फाउंडेशन के द्वारा उठाया जाएगा। सोनू सूद सर ने आज शाम करीब 4 बजे वीडियो कॉल के जरिए बच्ची के परिजनों से बात करके उनका हौसला बढ़ाया एवं ये आश्वासन दिया कि बच्ची का इलाज हिंदुस्तान के टॉप कार्डियो सर्जन डॉक्टरो के द्वारा मुंबई के SRCC अस्पताल में करवाया जाएगा। जालोर से बच्ची एवं उसके परिजनों को ग्रेनाइट एसोसिएशन की एंबुलेंस में मुंबई रवाना किया गया। अब मुंबई में सोनू सूद की तरफ से होगा उसका इलाज , वहीं जिसके चलते 2 दिन बाद में होगा उसका ऑपरेशन किया जाएगा । खाने - पीने की व्यवस्था हमारी ओर से किए जाएंगी । वहीं बच्ची का नाम भी माता- पिता ने रखा सोनू सूद है । माता पता ने कहा कि भगवान का रूप दुसरा रुप है सोनू सूद , जो गरीबों के मसीहा हैं रियल हीरो जो गरीबों के लिए आज इतना बड़ा कुछ कर रहा है आज के टाइम में कोई किसी के काम नहीं आता है। फिर भी सोनू सूद और उसकी टीम इतना बडा काम कर रहे हैं ।
एक टिप्पणी भेजें