ट्रॉमा सेंटर जालोर में 18 वर्ष से 44 वर्ष के 337 लोगों का वैक्सीनेशन शांतिपूर्ण सम्पन्न - JALORE NEWS
![]() |
Vaccination-of-337-people-between-18-years-and-44-years-in-Trauma-Center-Jalore-completed-peacefully |
ट्रॉमा सेंटर जालोर में 18 वर्ष से 44 वर्ष के 337 लोगों का वैक्सीनेशन शांतिपूर्ण सम्पन्न - JALORE NEWS
जालौर ( 10 JUNE 2021 ) दिनांक ने 10 जून 2021 आज कृषि उपज मंडी (सब्जी मंडी) व ट्रॉमा सेंटर जालोर में 18 वर्ष से 44 वर्ष के युवावर्ग (महिला एवं पुरुष) ने उत्साह के साथ वेक्सीनेशन (टिकाकरण) लगवाया । केम्प प्रशासन की देख रेख में सुबह 10.00 बजे प्रारम्भ हुआ जो शाम 4 बजे तक चला जिसके दौरान दोनों सेंटर पर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जिनगर के निर्देशानुसर 382+337= कुल 719 वेकेसीन का टीकाकरण हुआ। उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जिंनगर के सानिध्य में सभी सेंटर पर शांतिपूर्वक वेक्सीनेशन हुआ। नूर मोहम्मद ने बताया कि इस मौके तहसीलदार मादाराम व कृषि उपज मंडी के वेकेसीन प्रभारी पटवारी लैहराराम सुंदेशा, भूराराम मीणा , बूथ लेवल अधिकारी बाबुखा ,रमेश दान राव, शंकर लाल प्रजापत,तौफ़ीद अली, कमलेश भट्ट, मेडिकल टीम के ऑपरेटर महेंद्र चौहान, दिनेश सुखाडिया, ऋचा, गोविंद कुमार पुलिस विभाग के जवान ,भरत सिंह, सिविल डिफेंस के ताराराम,शांति लाल मंडी के कार्यकर्ता जगदीश इसी तरह ट्रोमा सेंटर पर प्रभारी भूअभिलेख निरीक्षक तेजाराम बालोत बूथ लेवल अधिकारी रघुनाथाराम विशनोई, ,रमेश कुमार गहलोत ,केशर सिंह व मेडिकल टीम के जॉली मेडम, चम्पालाल परमार,ऑपरेटर गोविंद कुमार, पुलिस ,व सिविल डिफेन्स के जवान तैनात रहकर शांति पूर्वक टिकाकरण करवाया।
एक टिप्पणी भेजें