जालौर शहर में नगर परिषद् पार्षद गीता मीणा ने पहली बार कोविड़ वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाई - JALORE NEWS
![]() |
For-the-first-time-in-Jalore-city-Municipal-Councilor-Geeta-Meena-administered-the-first-dose-of-Kovid-Vaccine |
जालौर शहर में नगर परिषद् पार्षद गीता मीणा ने पहली बार कोविड़ वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाई - JALORE NEWS
जालौर ( 10 जून 2021 ) आज दिनांक 10 जून 2021 ताशखाना बावड़ी के निकट वार्ड नंबर 27 और 28 में टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया । ताशखाना बावड़ी के नगर परिषद् के पार्षद गीता मीणा ने बताया कि आज हमें वार्ड नंबर 27 और 28 में टीकाकरण अभियान आयोजित की गई।इस अवसर पर टीकाकरण अभियान में जुडा कर कैम्प को बेहतरीन बनाने के लिए आज हमने भी पहली बार कोविड़ वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाई। और हमारे वार्ड वासियों ने भी उत्साव के साथ में कोविड़ वैक्सीन को जागरूक नजर आए । टीकाकरण अभियान में कुल 10 टीकाकरण की गई है। और हमारे साथ में चिकित्सा की टीम लगी हुई थी । यहां पर टीकाकरण कैम्प पर शांतिपूर्ण रहा है । यहां पर मोहल्ले में भी टीकाकरण को लेकर बहुत उत्साहित है । लोगों को जागरूक किया जा रहा है । जिससे कोरोनावायरस को खत्म किया जाए ।
For the first time in Jalore city, Municipal Councilor Geeta Meena administered the first dose of Kovid Vaccine - JALORE NEWS
JALORE (10 June 2021) Today, 10 June 2021, vaccination camp was organized in ward number 27 and 28 near Tashkhana Bawdi. Gita Meena, the councilor of Tashkhana Bawdi, told that today we were organized vaccination campaign in ward number 27 and 28. On this occasion, to make the camp better by joining the vaccination campaign, today we also took the first dose of Kovid vaccine for the first time. Got it And the residents of our ward also appeared to be aware of the Kovid vaccine with enthusiasm. A total of 10 vaccinations have been done in the vaccination campaign. And we had a medical team with us. The vaccination camp here has been peaceful. There is also a lot of enthusiasm about vaccination in the locality. People are being made aware. To eliminate coronavirus.
एक टिप्पणी भेजें