उम्मेदाबाद सार्वजनिक शौचालय में गंदगी बनी परेशानी का कारण महिलाओं और पुरुषों परेशान - JALORE NEWS
![]() |
Women-and-men-are-troubled-because-of-the-mess-in-the-public-toilet-in-Umaidabad |
उम्मेदाबाद सार्वजनिक शौचालय में गंदगी बनी परेशानी का कारण महिलाओं और पुरुषों परेशान - JALORE NEWS
जालौर ( 9 जुन 2021 ) उम्मेदाबाद ग्राम पंचायत की उदासीनता के चलते उम्मेदाबाद में मुख्य बस स्टेशन पर सार्वजनिक शौचालय में गंदगी पसरी होने के साथ जगह जगह कचरे के ढेर नजर आ रहे हैं वह कस्बे के सार्वजनिक शौचालय में निमित्त साफ सफाई के अभाव यात्रियों में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस संबंध में पूर्व में कई बार ग्रामीणों ने प्रशासन को अवगत कराया लेकिन व्यवस्था में सुधार नहीं हो पाया है शौचालय में इतनी गंदगी पसरी हुई है कि लोग यहां कदम रखना भी पसंद नहीं करते हैं इसके बावजूद साफ सफाई पर ध्यान सरकार सफाई के नाम पर हर वर्ष प्रति ग्राम पंचायत लाखों का बजट दिया जा रहा है वह शौचालय में गंदगी से आसपास के दुकानदारों का बाजार में बैठना तथा मुश्किल हो गया है साथ ही यहां से गुजरने वाले राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है प्रशासन ने यहां मुख्य बस स्टेशन पर से में महिला तथा पुरुष शौचालय का निर्माण तो करवा दिया लेकिन इसमें पसरी गंदगी के कारण लोगों को इसकी सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है शौचालय से गंदगी के चलते इतनी शुद्ध आती हैं कि पास में दुकानों के अंदर भी बैठने में मुश्किल हो रहा है यात्रियों को भी इस इसके चलते काफी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं इनका कहना है यहां बैठने से किस तरह की बीमारी है फैलती हैं गंदगी से बहुत परेशान हैं जबराराम माली लेकिन पंचायत की लापरवाही चल रही है इनका कहना है कि ग्राम पंचायतों को कई बार लिखित में बोला लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं ग्रामीण तोलाराम
Women and men are troubled because of the mess in the public toilet in Umaidabad - JALORE NEWS
JALORE (June 9, 2021) Due to the apathy of the Umaidabad gram panchayat, the public toilets at the main bus station in Umedabad are littered with garbage, and the public toilets of the town lack cleanliness. The villagers are facing a lot of trouble in this regard, many times in the past the villagers have informed the administration, but the system has not been improved, there is so much dirt in the toilet that people do not even like to step here, despite this it is clean. Attention to cleanliness The government is giving a budget of lakhs per gram panchayat every year in the name of cleanliness, it has become more difficult for the nearby shopkeepers to sit in the market due to the dirt in the toilet, as well as the passers-by who pass through it. It is happening that the administration has got the women and men toilets constructed at the main bus station here, but due to the filth in it, people are not getting the benefit of its facility, due to the dirt from the toilet, it comes so pure that it is nearby. It is difficult to sit even inside the shops. It is getting difficult that the passengers are also facing a lot of trouble due to this, they say what kind of disease is spread by sitting here, Jabraram Mali is very upset with the dirt, but the negligence of the panchayat is going on, they say that the village panchayats have to Spoke in writing many times but villagers are not taking any action
एक टिप्पणी भेजें