पुलिस थाना करड़ा द्वारा खारा हत्या प्रकारण में मुख्य आरोपी की किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
Main-accused-in-Khara-murder-case-arrested-by-police-station-Karda |
पुलिस थाना करड़ा द्वारा खारा हत्या प्रकारण में मुख्य आरोपी की किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालौर ( 12 जुन 2021 ) श्यामसिंह जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में गंभीर प्रवृत्ति के अपराध में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दशरथसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , सांचोर एवं रतनलाल वृताधिकारी वृत रानीवाड़ा के निकटतम सुपरविजन में अवधेश सान्दू थानाधिकारी करड़ा मय जाब्ता द्वारा पुनमाराम विश्नोई निवासी खारा की हत्या के सम्बंध में दर्ज प्रकरण सं . 37/2021 धारा 147 , 148 , 149 , 323 , 324 , 307 , 302 , 452/120 बी भादसं . में आज दिनांक 11.06.2021 को कार्यवाही करते हुए मुखबीर की सहायता से सरहद बिछावाडी शराब ठेके के पास से प्रकरण के मुख्य आरोपी मांगीलाल पुत्र श्री पीराराम जाति विश्नोई निवासी खारा को घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो कैम्पर सफेद रंग रजि ० नं RJ 04 GA 8183 के साथ गिरफ्तार किया गया । इस प्रकार प्रकरण में अब तक मुख्य आरोपी सहित 07 आरोपीयों को गिरफ्तार किया जा चुका है । घटना में शरीक अन्य आरोपीयों की तलाश जारी है ।
Main accused in Khara murder case arrested by police station Karda - JALORE NEWS
JALORE (12 June 2021) As per the instructions of Shyamsingh District Superintendent of Police Jalore, under the campaign being run for the arrest of criminals involved in crime of serious nature in the district, Dashrath Singh Additional Superintendent of Police, Sanchore and Ratanlal Vritadhikari Vritra Awadhesh Sandu Police Officer Karda in the nearest Supervision of Raniwada Case No. registered by Maya Jabta in connection with the murder of Khara, a resident of Punamaram Vishnoi. 37/2021 Sections 147, 148, 149, 323, 324, 307, 302, 452/120B Ip. In today's action on 11.06.2021, with the help of informer, the main accused of the case, Mangilal son of Shri Piraram caste Vishnoi resident Khara, was transferred to Bolero Camper white color Registry 0 No. RJ 04 GA 8183. was arrested along with Thus far 07 accused including the main accused have been arrested in the case. Search is on for other accused involved in the incident.
एक टिप्पणी भेजें