जालौर वासियों के लिए राहत भरा रहा शनिवार को एक भी केस दर्ज नहीं सभी नेगेटिव - JALORE NEWS
![]() |
Relief-for-the-residents-of-Jalore-not-a-single-case-was-registered-on-Saturday-all-negative |
जालौर वासियों के लिए राहत भरा रहा शनिवार को एक भी केस दर्ज नहीं सभी नेगेटिव - JALORE NEWS
जालौर ( 12 जुन 2021 ) जालौर जिले में कोरोना की दूसरी लहर से लगातार राहत मिल रही है. आज शनिवार के आंकड़ों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार शनिवार प्राप्त 567 की रिपोर्ट में सभी 567 नेगेटिव प्राप्त हुआ है । जिसके कारण अब जालौर में शनिवार को दूसरी लहर में पहली बार ऐसा हुआ है कि जालौर जिलें में एक भी नया केस देखने को नहीं मिला जिससे शनिवार का दिन जालौर वासियों के लिए राहत भरा मिला । जिससे जालौर प्रशासन ने राहत रहते हुए बताया कि जालौर जिले में एक भी कोरोना मरीज़ नहीं मिलने से जालौर वासियों के लिए शनिवार का दिन खुशी का दिन है । फिर भी इन दिनों में लोगों को सतर्क रहने की बहुत ही जरूरी है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि शनिवार को प्राप्त रिपोर्ट में 567 में सभी 567 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई हैं। जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 10249 हो गई है। इनमें से 10134 स्वस्थ हो चुके है। विभाग की ओर से अब तक 2 लाख 85 हजार 545 सैम्पलों की जांच की गई है, जिनमें से 2 लाख 74 हजार 354 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में एक्टिव 39 केस है।
Relief for the residents of Jalore, not a single case was registered on Saturday, all negative - JALORE NEWS.
JALORE (12 JUNE 2021) In Jalore district, there is continuous relief from the second wave of corona. According to the information received today, according to the information received on Saturday, all 567 negatives have been received in the report of 567 received. Due to which now in Jalore, for the first time in the second wave, it has happened that not a single new case was seen in Jalore district, due to which the day of Saturday was a relief for the people of Jalore. Due to which the Jalore administration, while being relieved, told that Saturday is a happy day for the people of Jalore due to not getting a single corona patient in Jalore district. Still, in these days it is very important for people to be alert. Chief Medical and Health Officer Gajendra Singh Dewal said that out of 567 reports received on Saturday, all 567 reports have been negative. The number of corona positive in the district has increased to 10249. Of these, 10134 have become healthy. So far, 2 lakh 85 thousand 545 samples have been investigated by the department, out of which 2 lakh 74 thousand 354 reports have been received negative. There are 39 active cases in the district.
एक टिप्पणी भेजें