Jalore News
टीकाकरण गोडिजी में डाक्टर के द्वारा अपना फ़र्ज़ निभाते हुए दिखाई दिए । वहीं पर एक डॉक्टर के द्वारा टीकाकरण अभियान में लगे केंम्प के दौरान मौजूद एक डॉक्टर के द्वारा मैदान में एक पुलिसकर्मी कांस्टेबल से लकड़ी लेकर गाय को बाहर निकाल नजर आए , पहले तो ऐसे लगा कि जैसे गाय भी टीकाकरण कैम्प में टीका लगवाने आए हो जैसे बाद में पता चला कि इधर उधर फिर रहीं थीं । डाक्टर को लगा कि कहीं जानवर यहां गाय लोगों को मार नहीं दे इस डर से अपना कर्तव्य निभाते दिखाई दिया है जबकि यहां काम भी वहां मौजूद पुलिस कास्टेबल होता है वहां काम एक डाक्टर करते दिखाई दिया ।
जालौर गोडिजी में टीकाकरण वैक्सीन महिलाओं और पुरुषों को 400 डोज लगाई और डाक्टर निभाया फ़र्ज़ - JALORE NEWS
![]() |
doctor-performed-duty |
जालौर गोडिजी स्कुल में टीकाकरण वैक्सीन महिलाओं और पुरुषों को 400 डोज लगाई और डाक्टर निभाया फ़र्ज़ - JALORE NEWS
जालौर ( 12 जुन 2021 ) जालौर शहर में गोडिजी मंदिर के पास राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गोडिजी जालौर में टीकाकरण आयोजित किया गया है । टिकाकरण प्रभारी चंपा लाल खत्री ने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष युवावर्ग के वेक्सीनेशन (टिकाकरण) केम्प प्रशासन की देख रेख में सुबह 10.00 बजे प्रारम्भ हुआ जो शाम 2. 10 बजे तक चला जिसके दौरान 300 ऑन लाईन व भीड़ को देखते हुए उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर के निर्देशानुसार 100 वेकेसीन ओर मगवाकर लगवाये इस प्रकार 400 वेकेसीन का टीकाकरण हुआ। इस अवसर बुथ प्रभारी ललित शर्मा , ललित खत्री , मेडिकल टीम और पुलिस विभाग टीम ने आदि आदि ने शांतिपूर्ण टीकाकरण शिविर का समापन करवाया ।
![]() |
doctor-performed-duty |
डाक्टर निभाया फ़र्ज़
टीकाकरण गोडिजी में डाक्टर के द्वारा अपना फ़र्ज़ निभाते हुए दिखाई दिए । वहीं पर एक डॉक्टर के द्वारा टीकाकरण अभियान में लगे केंम्प के दौरान मौजूद एक डॉक्टर के द्वारा मैदान में एक पुलिसकर्मी कांस्टेबल से लकड़ी लेकर गाय को बाहर निकाल नजर आए , पहले तो ऐसे लगा कि जैसे गाय भी टीकाकरण कैम्प में टीका लगवाने आए हो जैसे बाद में पता चला कि इधर उधर फिर रहीं थीं । डाक्टर को लगा कि कहीं जानवर यहां गाय लोगों को मार नहीं दे इस डर से अपना कर्तव्य निभाते दिखाई दिया है जबकि यहां काम भी वहां मौजूद पुलिस कास्टेबल होता है वहां काम एक डाक्टर करते दिखाई दिया ।
JALORE NEWS
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें