सीएमएचओ डॉ भैराराम जाणी ने प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी - JALORE NEWS
![]() |
Various-activities-organized-on-National-Dengue-Day |
राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियां - Various activities organized on National Dengue Day
जालोर ( 16 मई 2025 ) राष्ट्रीय डेंगू दिवस के उपलक्ष में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन जालोर से जागरूकता प्रचार वाहन को रवाना कर आमजन को डेंगू रोग के प्रति जागरूक किया गया। प्रचार वाहन को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भैराराम जाणी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. भैराराम जाणी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 मई शुक्रवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के उपलक्ष में जिले भर में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। साथ ही प्रचार वाहन के माध्यम से आमजन को डेंगू रोग के लक्षण एवं बचाव के बारे में जागरूक किया गया।
उन्होने बताया कि डेंगू की रोकथाम हेतु विभाग द्वारा समय समय पर विभिन्न गतिविधियों को आयोजन किया जा रहा है, जैसे चिकित्साकर्मीयों द्वारा घर घर सर्वे कर बुखार के रोगियो को चिन्हित कर रक्त स्लाइड लेना, साफ पानी में टेमीफॉस, गंदेपानी में एमएलओ का घोल डालना, फोंगिग एवं पायरेथम का स्प्रे आदि गतिविधियां कर मौसमी बिमारियों की रोकथाम की जा रही है।
डेंगू से घबराएं नहीं, इसका इलाज संभव
सीएमएचओ डॉ जाणी ने बताया कि डेंगू से धबराये नहीं इसका ईलाज संभव है, डेंगू के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत अपने नजदीकी राजकीय चिकित्सालय में अपनी निःशुल्क जांच ओर उपचार करवाए। डेंगू की रोकथाम के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें, खिडकी एवं दरवाजों पर जाली लगवाएं, मच्छर निरोधक उत्पादों का उपयोग करें, हाथ-पैरो को ढक कर रखें पुरी आस्तिन कर कपडा पहने, घर के आसपास, गमलो आदि में पानी का भराव न होने दे, हर सप्ताह कूलर, टंकी के पानी को खाली करें तथा बुखार आने पर तुरन्त चिकित्सक से सम्पर्क करें।
मलेरिया डेंगू व चिकनगुनिया की रोकथाम व नियंत्रण के साथ साथ मच्छरो के प्रजनन स्थलो को समाप्त करने हेतु जन समुदाय की भागीदारी बहुत आवश्यक है। एडीज लार्वा साफ पानी में पनपता है, अगर प्रत्येक घर के पानी भराव पात्र जैसे गमले, कुलर, पानी की टंकी इत्यादि को साप्ताहिक रूप से साफ किया जाये तो मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया जैसे रोगो की रोकथाम की जा सकती है।
इस अवसर पर हेमेंद्र व्यास, वीरेंद्रपाल सिंह, विजेंद्र परमार, भौमाराम चौधरी, सुशील माथुर, इमरान बैग, रविन्द्र कुमार, अर्जुन कुमार, पुष्पेंद्र सिंह समेत कई जन मौजुद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें