Jalore News
पोल पर तार ठीक करते वक्त करंट दौड़ने से सेरणा में युवक की मौत - JALORE NEWS
![]() |
Youth-dies-in-Serna-due-to-running-current-while-fixing-wire-on-pole |
पोल पर तार ठीक करते वक्त करंट दौड़ने से सेरणा में युवक की मौत - JALORE NEWS
पत्रकार टीकमाराम भाटी
जालौर ( 12 जुन 2021 ) भीनमाल निकटवर्ती सैरना गांव के पास बाकरा गांव की और से जाने वाले मार्ग पर एक युवक करंट की चपेट में आने से विधुत पोल के ऊपर ही मौत हो गई।
रामसीन थाना क्षेत्र के सैरना गांव में धानसा गांव निवासी सांवलाराम देवासी उम्र 40 विधुत पोल पर चढ़ कर लाइन ठीक करते समय अचानक करंट की चपेट में आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रामसीन पुलिस व मोदरान चौकी से पुलिस प्रशासन व बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि युवक विधुत लाइन ठीक करने पोल पर चढ़ कर लाईन ठीक कर रहा था तो अचानक बिजली खम्भे पर लाईन में करंट आ गया जिसमें उसकी करंट लगने पर मौके पर ही मौत हो गई।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग रामसीन क्षैत्र के अधिकारी व कर्मचारियों की घोर लापरवाही क्षैत्र में हो रही है लेकिन ईन पर सरकार व प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रही है जिस वजह से क्षैत्र में यह बिजली लाईन में करंट आ जाने से पांच छः लोगो की ऐसी ही दर्दनाक मौत हो चुकी है लेकिन जिला प्रशासन व बिजली मौन है।
Note - It is being told that the youth was repairing the line by climbing a pole to fix the power line, then suddenly the electric pole got electrocuted in the line, in which he died on the spot due to electrocution. Local villagers told that the electricity department Ramsin Kshetra There is gross negligence of the officers and employees of the Kshetra, but the government and the administration are not taking any action on them, due to which five to six people have died similarly due to electric current coming in this power line in the area, but the district Administration and power are silent.
JALORE NEWS
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें