जिले में 5 हजार 875 लोगों ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीका , कोविड-19 टीकाकरण अभियान - JALORE NEWS
![]() |
thousand-344-youth-enthusiastically-applied-the-vaccine-for-corona-protection |
बुधवार को 4 हजार 344 युवाओं ने उत्साह से लगाया कोरोना बचाव का टीका - JALORE NEWS
जालोर ( 9 जून 2021 ) चिकित्सा विभाग के कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को जिले में 5875 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को 3 बजे तक 45 से अधिक आयु वर्ग के 1 हजार 531 एवं 18 से 44 आयु वर्ग के 4 हजार 344 लोगों को कोविड 19 टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगो को आहोर ब्लॉक में 290, चितलवाना में 19, जालोर ब्लॉक में 10 जसवंतपुरा में 46, रानीवाड़ा ब्लॉक में 20, सांचौर में 559, एवं एमसीएच जालोर में 10 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की प्रथम डोज लगाई गई। उन्होंने बताया कि 954 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। वहीं 577 व्यक्तियों को कोरोना वायरस से बचाव की द्वितीय डोज लगाई गई। साथ ही 18 से 44 आयु वर्ग के 4344 युवाओं ने आहोर ब्लॉक में 460, भीनमाल में 600, चितलवाना में 425, जालोर ब्लॉक में 130, जसवंतपुरा में 650, रानीवाड़ा ब्लॉक में 540, सांचौर में 1019, सायला ब्लॉक में 90 एवं एमसीएच जालोर में 430 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की प्रथम डोज लगाई गई।
On Wednesday, 4 thousand 344 youth enthusiastically applied the vaccine for corona protection - JALORE NEWS
JALORE (June 9, 2021) Under the Kovid-19 vaccination campaign of the Medical Department, 5875 people were vaccinated against corona virus in the district on Wednesday. Chief Medical and Health Officer Dr Gajendra Singh Dewal informed that under the ongoing vaccination campaign in the district, till 3 pm on Wednesday, 1 thousand 531 people above 45 years of age and 4 thousand 344 people in the age group of 18 to 44 were vaccinated against Kovid 19. Gone. He said that people above 45 years of age were given 290 in Ahor block, 19 in Chitalwana, 10 in Jalore block, 46 in Jaswantpura, 20 in Raniwada block, 559 in Sanchore, and 10 in MCH Jalore. Dose was applied. He informed that the first dose of Kovid vaccine was administered to 954 persons. At the same time, 577 people were given the second dose of protection against corona virus. Also 4344 youths in the age group of 18 to 44 participated in 460 in Ahor block, 600 in Bhinmal, 425 in Chitalwana, 130 in Jalore block, 650 in Jaswantpura, 540 in Raniwada block, 1019 in Sanchore, 90 in Sayla block and MCH in Jalore. 430 people were given the first dose of protection against corona virus.
JALORE NEWS
एक टिप्पणी भेजें