जिले में 1 नए कोरोना पॉजीटिव आए , अब तक कोरोना वायरस से 10247 हुए संक्रमित, 10117 हो चुके हैं स्वस्थ - JALORE NEWS
![]() |
1-new-corona-positive-arrived-in-the-district |
जिले में 1 नए कोरोना पॉजीटिव आए , अब तक कोरोना वायरस से 10247 हुए संक्रमित, 10117 हो चुके हैं स्वस्थ - JALORE NEWS
जालौर ( 9 जून 2021 ) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि बुधवार को प्राप्त रिपोर्ट में 710 में से जिले में 1 नए व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। जिले में 1 बड़सम सांचौर में व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 10247 हो गई है। इनमें से 10117 स्वस्थ हो चुके है। विभाग की ओर से अब तक 2 लाख 84 हजार 29 सैम्पलों की जांच की गई है, जिनमें से 2 लाख 72 हजार 840 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में एक्टिव 54 केस है।
1 new corona positive arrived in the district, so far 10247 infected with corona virus, 10117 have become healthy - JALORE NEWS
JALORE (June 9, 2021) Chief Medical and Health Officer Gajendra Singh Dewal said that out of 710 in the report received on Wednesday, 1 new person has been found infected with corona virus in the district. In the district, 1 person has been found corona positive in Badsam Sanchore. The number of corona positive in the district has increased to 10247. Out of these, 10117 have become healthy. So far, 2 lakh 84 thousand 29 samples have been investigated by the department, out of which reports of 2 lakh 72 thousand 840 have been received negative. There are 54 active cases in the district.
एक टिप्पणी भेजें