जालोर ग्रामीण व सांचौर शहरी क्षेत्र में 31 जुलाई तक चलेगा सीडिंग कार्य - JALORE NEWS
![]() |
जन आधार कार्ड से राशन वितरण के लिए
जालोर ( 13 जुलाई 2021 ) जिले के जालोर ग्रामीण व सांचौर शहरी क्षेत्र में जन आधार से राशन वितरण परियोजना के तहत 1 अगस्त 2021 से जन आधार कार्ड के माध्यम से राशन वितरण किया जायेगा जिसके लिए जनआधार कार्ड का 31 जुलाई तक सीडिंग कार्य किया जायेगा।सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक कुम्भाराम रेलावत ने बताया कि मुख्यमंत्री के जन आधार कार्ड से राशन वितरण परियोजना के तहत पायलट प्रोजेक्ट तौर पर इन दोनों क्षेत्रों में एनएफएसए लाभार्थियों के राशन कार्ड का जन आधार से सीडिंग कार्य 1 से 31 जुलाई तक निर्धारित अवधि में किया जाना है। इस संबंध में दोनों ब्लॉक के प्रोग्रामर्स द्वारा राशन डीलर्स को ई-मित्र से मैप किया जा चुका है।
उन्होंने उक्त दोनों ब्लॉक के राशन डीलर से मैप/लिंक ई-मित्र कियोस्क धारकों को निर्देशित किया है कि वे इस सीडिंग कार्य के तहत फॉर्म की फीडिंग व अपडेशन कार्य को समयबद्ध व वरीयता के आधार पर संपादित करना सुनिश्चित करें। इन कार्य में लापरवाही बरतने वाले ई-मित्र कियोस्क धारकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी जिसके लिए ई-मित्र कियोस्क धारक व संबंधित स्थानीय सेवा प्रदात्ता व्यक्तिशः जिम्मेदार होंगे।
For distribution of ration through Jan Aadhar card
JALORE (JULY 13, 2021) Under the Jan Aadhar to Ration Distribution Project in Jalore Rural and Sanchore Urban areas of the district, ration will be distributed through Jan Aadhar card from August 1, 2021, for which the seeding of Jan Aadhar card will be done till July 31. Joint Director of Information Technology and Communications Department, Kumbharam Relawat said that under the Chief Minister's Jan Aadhar card ration distribution project, as a pilot project, seeding of ration cards of NFSA beneficiaries in these two areas from Jan Aadhar to July 1 to 31 stipulated period. to be done in In this regard, ration dealers have been mapped with E-Mitra by the programmers of both the blocks. He has directed the map/link e-Mitra kiosk holders from the ration dealer of both the above blocks to ensure that the feeding and updation work of the form under this seeding work should be done in a time bound manner and on priority basis. Action will be taken against the E-Mitra Kiosk holders who are negligent in these works, for which the E-Mitra Kiosk holders and the concerned local service providers will be personally responsible.
एक टिप्पणी भेजें