कला विधाओं से जुडे कलाकारों से आर्टिस्ट डाटाबेस के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित - JALORE NEWS
![]() |
Applications-invited-for-artist-database-from-artists-associated-with-art-disciplines |
कला विधाओं से जुडे कलाकारों से आर्टिस्ट डाटाबेस के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित - JALORE NEWS
जालोर ( 20 जुलाई 2021 ) जालोर जिले में कला विधाओं से संबंध रखने वाले इच्छुक कलाकार आर्टिस्ट डाटाबेस के लिए निर्धारित आवेदन पत्र भरकर जवाहर कला केन्द्र में पंजीकृत हो सकते है।पर्यटन स्वागत केन्द्र आबू के सहायक निदेशक ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा समस्त प्रकार की विधाओं के व्यक्तियों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है।
जिले में कला विधा, प्रदर्शनकारी कला संगीत, प्रदर्शनकारी कला नृत्य, अन्य प्रदर्शन कलाएं, प्रदर्शनकारी कलाएं (फिल्म/टेलीविजन/रेडियो), दृश्यकला/अन्य दृश्यकला विधाएं, साहित्यिक कलाएं, अन्य सहायक कलाएं (हस्तशिल्प), अन्य कला रूप, कला विध आदि के इच्छुक कलाकार आर्टिस्ट डाटाबेस के लिए निर्धारित आवेदन पत्र को भरकर जवाहर कला केन्द्र जयपुर में पंजीकृत हो सकते है। इच्छुक कलाकार निर्धारित आवेदन पत्र को भरकर को जवाहर कला केन्द्र के ई-मेल जेकेके एट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट पर भेज सकते है। जवाहर कला केन्द्र के दूरभाष नम्बर 0141-2708860 है।
Applications invited for artist database from artists associated with art disciplines - JALORE NEWS
JALORE (JULY 20, 2021) Interested artists who are related to art disciplines in Jalore district can register at Jawahar Kala Kendra by filling the prescribed application form for Artist Database. Assistant Director of Tourism Welcome Center Abu said that all types of work by the state government. A database of persons of disciplines is being prepared. The art forms in the district, performing arts, music, performing arts, dance, other performing arts, performing arts (film/television/radio), visual arts/other visual arts, literary arts, other ancillary arts (handicrafts), other art forms, art forms etc. Interested artists can register at Jawahar Kala Kendra Jaipur by filling the prescribed application form for Artist Database. Interested artists can fill the prescribed application form and send it to Jawahar Kala Kendra's e-mail at jkk at rajasthan dot gov. The telephone number of Jawahar Kala Kendra is 0141-2708860.
एक टिप्पणी भेजें