पुलिस थाना बागरा द्वारा वाहन चोरों के विरूद्ध कार्यवाही सहित किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
Arrested-by-police-station-Bagra-with-action-against-vehicle-thieves |
पुलिस थाना बागरा द्वारा वाहन चोरों के विरूद्ध कार्यवाही सहित किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालौर ( 8 जुलाई 2021 ) श्यामसिंह जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में सम्पत्ति सम्बंधी अपराधों की रोकथाम एवं वाहन चोरों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत डॉ . अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं हिम्मत चारण वृताधिकारी वृत्त जालोर के सुपरविजन में तेजुसिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी बागरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 17.06.2021 को अभियुक्त दानाराम पुत्र श्री रूपाराम , जाति कलबी ( चौधरी ) , उम्र 29 वर्ष , निवासी कृष्णगंज , पुलिस थाना अनादरा , जिला सिरोही के कब्जे से एक मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 16 एसएफ 8491 को जब्त का प्रकरण संख्या 74 दिनांक 16.06.2021 धारा 379 भादसं . में गिरफ्तार किया गया । मुलजिम द्वारा पूछताछ में एक मोटरसाईकिल भीनमाल शहर से चोरी करना बताया है । मुलजिम से अनुसंधान जारी है ।
Arrested police station Bagra with action against vehicle thieves - JALORE NEWS
JALORE (8 JULY 2021) According to the instructions of Shyam Singh District Superintendent of Police, Jalore, under the campaign being run for the prevention of property related crimes and the arrest of vehicle thieves, Dr. Anukreethy Ujjainiya Additional Superintendent of Police Jalore and Himmat Charan Vritradhikari Circle Jalore under the supervision of Tejusingh Sub-Inspector SHO Bagra, while taking action today, on 17.06.2021, accused Danaram's son Shri Ruparam, caste Kalbi (Chowdhary), age 29 years. , resident Krishnaganj, Police Station Anadra, District Sirohi Case number 74 of a motorcycle number RJ 16 SF 8491 seized from the possession, dated 16.06.2021 Section 379 IPC. was arrested in During interrogation by the accused, a motorcycle was told to be stolen from Bhinmal city. The research is ongoing.
एक टिप्पणी भेजें