ऋण चुकाने के लिए सरकार की एकमुश्त योजना - अल्पसंख्यक वर्ग का मिलेगी राहत, बकाया ऋण के ब्याज में मिल सकेगी छूट - JALORE NEWS
![]() |
Minority-class-will-get-relief-discount-will-be-available-in-interest-of-outstanding-loan |
ऋण चुकाने के लिए सरकार की एकमुश्त योजना - अल्पसंख्यक वर्ग का मिलेगी राहत, बकाया ऋण के ब्याज में मिल सकेगी छूट - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 30 अप्रैल 2025 ) JALORE NEWS मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत अल्पसंख्यक वर्ग के हित में एक मुश्त समाधान योजना 2025 लागू की गई है जिससे अल्पसंख्यक वर्ग को बकाया ऋण के ब्याज में राहत मिलेगी।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग को दिए गए ऋण के लिए यह योजना लागू की गई है। अल्पसंख्यक वर्ग को दिए गए व्यावसायिक ,शिक्षा एवं माइक्रो ऋण की बकाया राशि को एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज एवं दण्डनीय ब्याज में छूट प्रदान की जाएगी।
----------------------------------------------------------------
2 मई को डिस्कॉम कार्यालयों में कार्यशाला आयोजित कर मनाया जायेगा सुरक्षा पर्व - On May 2, Security Festival will be celebrated by organizing workshops in Discom offices
डिस्कॉम द्वारा जिले में विद्युत दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कार्मिकों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए 2 मई को जिले में प्रत्येक अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता मुख्यालय पर कार्यशाला आयोजित कर सुरक्षा पर्व मनाया जायेगा।
जोधपुर डिस्कॉम जालोर के अधीक्षण अभियंता (पवस) धर्मेन्द्र प्रजापति ने बताया कि 2 मई को आयोजित होने वाली कार्यशालाओं में संबंधित क्षेत्र के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए आस-पास के क्षेत्र के तकनीकी कर्मचारियों, सब स्टेशनों पर कार्यरत ठेकेदार के कर्मचारियों तथा एफ.आर.टी. कार्मिकों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए उन्हें सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी देने के साथ ही विद्युत संबंधी कार्य करते समय सुरक्षा उपकरणों का पूर्णतया उपयोग करने, बिना सुरक्षा उपकरणों के बिजली से संबंधित कोई भी कार्य करने से पूर्व अपने इष्टदेव का ध्यान कर कार्य प्रारंभ करने की शपथ दिलवाएंगे।
इस शपथ के साथ सभी निगम कार्मिकों व एफआरटी कार्मिकों को नशामुक्ति की शपथ भी दिलवाई जायेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें