माधव विकास परिषद जीव दया ग्रुप द्वारा किया जीव दया का कार्य - BHINMAL NEWS
![]() |
Ropeway-service-on-Sundha-mountain-will-remain-closed-for-two-days |
माधव विकास परिषद जीव दया ग्रुप द्वारा किया जीव दया का कार्य - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 30 अप्रैल 2025 ) BHINMAL NEWS माधव विकास परिषद जीव दया ग्रुप द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों हेतु "पंछी मेरे आंगन में" कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कमल शर्मा ने बताया कि इस अभियान के तहत जीव सेवा का एक विशेष अभियान पिछले तीन साल से चलाया जा रहा है। जिसमें पक्षियों के परिंडे, चुग्गा पात्र, पानी पात्र, चिड़िया घर, नि:शुल्क वितरण किया जा रहे हैं। शहर तथा शहर के आसपास क्षेत्र में ऐसी जगह इन चुग्गा- पात्र, पानी -पात्र, चिड़िया घर को लगाया जा रहा है । जहां पर रोज इसमें दाना -पानी की उचित व्यवस्था हो सके।
इस साल भी लगभग 100 से अधिक पक्षी घर ओर परिंडे लगाए जा चुके है।
सुंधा पर्वत पर रोप-वे सेवा दो दिन बंद रहेगी - Ropeway service on Sundha mountain will remain closed for two days
भीनमाल के निकट स्थित प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल सुंधा पर्वत पर रोप-वे सेवा 1 व 2 मई को दो दिन बंद रहेगी।
श्री सुंधामाता रोप-वे प्राइवेट लिमिटेड के व्यवस्थापक प्रहलादराय अग्रवाल ने बताया कि रखरखाव कार्य के कारण 1 और 2 मई को रोपवे सेवा उपलब्ध नहीं होगी। इस दौरान श्रद्धालुओं को पैदल ही पर्वत पर चढ़ना होगा।
सुंधा पर्वत जालोर का एक प्रसिद्ध और लोकप्रिय तीर्थस्थल है, जहां रोजाना बड़ी संख्या में गुजरात और राजस्थान के कई जिलों से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें