"नशा मुक्त भारत की ओर बढ़ता जालौर: सामतीपुरा पंचायत में ग्रामीणों को किया गया जागरूक" - JALORE NEWS
![]() |
Jalore-moving-towards-a-drug-free-India-Villagers-were-made-aware-in-Samatipura-Panchayat |
"नशा मुक्त भारत की ओर बढ़ता जालौर: सामतीपुरा पंचायत में ग्रामीणों को किया गया जागरूक" - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 30 अप्रैल 2025 ) JALORE NEWS नशा मुक्ति को लेकर किया जागरूक= जिला कलेक्टर महोदय जालौर एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जालौर के निर्देशानुसार ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान द्वारा संचालित नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र,रामदेव कॉलोनी,जालौर की टीम ने आज सामतीपुरा ग्राम पंचायत में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत ग्रामीणों को नशे के प्रति किया जागरूक -अभियान के तहत 'विकसित भारत का मंत्र, 'देश हो नशे से स्वतंत्र, की थीम पर जिले की सामतीपुरा ग्राम पंचायत में नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया
उक्त कार्यक्रम में संस्था के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर हीरालाल चौहान ने ग्रामीणों को जीवन में नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी प्रदान की एवं जीवन में कभी भी नशा नहीं करने की शपथ दिलाई एवं नशा मुक्ति केंद्र की कार्य प्रणाली पर विस्तार से जानकारी दी जेसे- रहना,खाना, दवाइयों की निशुल्क सुविधा प्रदान की जाती है, एवं योग व काउंसलिंग के माध्यम से भी नशे से छुटकारा दिलाया जाता है साथ ही नशा मुक्ति की दिशा में प्रोत्साहित करते हुए हेल्पलाइन नंबर 14446 का प्रसार प्रसार किया जाने की बात कहीll क्योंकि वर्तमान समय में ज्यादातर अपराध नशे के कारण हो रहे हैंl
उक्त कार्यक्रम में काउंसलर ममता कुमारी नर्सिंग स्टाफ मुकेश कुमार एवं वरीगाराम तथा ग्रामीण उपस्थित रहे!!!
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें