कलक्टर वृष्णि ने लैदर क्राफ्ट डिजाइन ट्रेनिंग का किया निरीक्षण - JALORE NEWS
![]() |
Collector-Vrishni-inspected-leather-craft-design-training |
कलक्टर वृष्णि ने लैदर क्राफ्ट डिजाइन ट्रेनिंग का किया निरीक्षण - JALORE NEWS
जालोर ( 6 जुलाई 2021 ) जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने मंगलवार को भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा संचालित लैदर क्राफ्ट डिजाइन परियोजना के अंतर्गत चल रही डिजाइन ट्रेनिंग का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बुनकरों को परियोजना से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि इस परियोजना के अंतर्गत लैदर क्राफ्ट डिजाइन उद्योग को नए मार्केट एवं स्किल उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने हस्तशिल्प कारीगरों को आ रही समस्याओं जैसे-उत्पादों का सही मूल्य न मिलना, हस्तशिल्प उत्पादों के खरीददारों की कमी आदि का शीघ्र ही समाधान करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का अवश्वासन दिया। उन्होंने इन उत्पादों को बेचने के लिए ऑनलाइन मार्केट वेबसाइट का इस्तमाल करने के लिए कारीगरों को प्रोत्साहित किया साथ ही महिलाओं को परियोजना से जुड़कर स्वावलम्बी बनने की बात कही।
कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प जोधपुर के क्राफ्ट डिजाइन ऑफिसर सज्जन सिंह चौधरी ने परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस ट्रेनिंग का उद्देश्य हस्शिल्प कारीगरों को लेदर उत्पादों जैसे-बैग व जूती इत्यादि की नई डिजाइन मार्केट के हिसाब से तैयार करवाना सीखाना है। उन्होंने आरएसएलडीसी के जिला प्रबंधक राधेश्याम वैष्णव को निर्देश दिये कि जिले में परियोजना के अंतर्गत बुनकरों को प्रशिक्षण दिया जाना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक बुनकर इस परियोजना से लाभान्व्ति हो सकें। मौके पर ही 40 बुनकरों के बुनकर कार्ड बनाये गये।
एक टिप्पणी भेजें