सेना भर्ती रैली की सामान्य प्रवेश परीक्षा 25 जुलाई को - JALORE NEWS
![]() |
Common-Entrance-Exam-for-Army-Recruitment-Rally-on-July-25 |
सेना भर्ती रैली की सामान्यत प्रवेश परीक्षा 25 जुलाई को - JALORE NEWS
जालोर ( 6 जुलाई 2021 ) उदयपुर सेना भर्ती के फिजिकल में चयनित हुए अभ्यर्थियों की सामान्य प्रवेश परीक्षा 25 जुलाई को जोधपुर और कोटा में प्रातः 10 बजे से आयोजित की जायेगी। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार सामान्य सैनिक ड्यूटी के लिए परीक्षा 25 जुलाई को आर्मी पब्लिक स्कूल, जोधपुर में तथा सैनिक टेक्निकल, सैनिक क्लर्क/स्टोर कीपर व सैनिक ट्रेड्समैन की परीक्षा 25 जुलाई को आर्मी पब्लिक स्कूल कोटा में प्रातः 10 बजे से होगी।
Common Entrance Exam for Army Recruitment Rally on July 25 - JALORE NEWS
JALORE (6 JULY 2021) The common entrance examination of the selected candidates in the physical of Udaipur Army Recruitment will be held on July 25 in Jodhpur and Kota from 10 am onwards. District Collector Namrata Vrishni informed that as per the information received from Army Recruitment Office, the examination for general military duty will be held on July 25 at Army Public School, Jodhpur and examination of Sainik Technical, Soldier Clerk/Store Keeper and Soldier Tradesman on July 25 at Army Public School. Will be in Kota from 10 am.
एक टिप्पणी भेजें