जिला कलक्टर ने बागोडा उपखण्ड कार्यालय का निरीक्षण किया - JALORE NEWS
![]() |
Disha-Committee-meeting-on-Friday |
जिला कलक्टर ने बागोडा उपखण्ड कार्यालय का निरीक्षण किया - JALORE NEWS
जालोर ( 8 जुलाई 2021 ) जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने गुरूवार को बागोडा उपखण्ड कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपखण्ड अधिकारी मृदुला शेखावत से उपखण्ड कार्यालय के विभिन्न अनुभागों का जायजा लेते हुए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए आवश्यक पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों की त्वरित निस्तारण की बात करते हुए दस्तावेजों की ऑनलाइन प्रक्रिया के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए आमजन को अधिक से अधिक राहत दिलाने के निर्देश दिये। उन्होंने उपखंड कार्यालय परिसर में कर्मचारियो द्वारा बनाए गए उद्यान की प्रशंसा करते हुए पर्यावरण संरक्षण की इस पहल को अनुकरणीय बताया। उन्हांने उपकोष कार्यालय एवं पंचायत समिति का भी निरीक्षण किया l इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी मृदुला शेखावत, तहसीलदार नानगाराम,नायब तहसीलदार बलवंतसिंह, हनवंतसिंह,रूस्तम खान,संजय कुमार बोहरा, अशोक प्रजापत,नीरेन्द्र कुमार, सहित उपखण्ड स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
District Collector inspects Bagoda subdivision office - JALORE NEWS
JALORE (8 JULY 2021) District Collector Namrata Vrishni inspected the Bagoda subdivision office on Thursday. During the inspection, he took stock of various sections of the sub-divisional office from the sub-divisional officer Mridula Shekhawat and gave necessary directions after reviewing the progress of the schemes run by the government. He also directed to ensure necessary pre-preparations in view of the possible third wave of Corona. Talking about speedy disposal of revenue cases, the District Collector also inquired about the online process of documents. While effectively monitoring the welfare schemes, he directed to provide maximum relief to the common man. While praising the garden made by the employees in the subdivision office premises, he described this initiative of environmental protection as exemplary. He also inspected the sub-treasury office and the Panchayat Samiti. On this occasion, Sub-Divisional Officer Mridula Shekhawat, Tehsildar Nangaram, Naib Tehsildar Balwant Singh, Hanwant Singh, Rustam Khan, Sanjay Kumar Bohra, Ashok Prajapat, Nirendra Kumar, including sub-divisional level officers and employees were present.
एक टिप्पणी भेजें