जालोर जिले के भीमपुरा खेड़ा बोरटा गांव का जिला, तहसील मुख्यालय से सम्पर्क टूटा ग्रामीण परेशान - JALORE NEWS
![]() |
District-of-Bhimpura-Kheda-Borta-village-of-Jalore-district-lost-contact-with-Tehsil-headquarters-rural-upset |
जालोर जिले के भीमपुरा खेड़ा बोरटा गांव का जिला, तहसील मुख्यालय से सम्पर्क टूटा ग्रामीण परेशान - JALORE NEWS
जालौर ( 14 जुलाई 2021 ) राजस्थान सरकार में जालोर जिले मोदरान से भीनमाल को आने जाने वाला चार दर्ज़न गावो के मुख्य मार्ग के भीमपुरा , बोरता ग्राम पंचायत के भीमपुरा स्टेशन व बोरता गांव के पास बहुत बड़ी गहरी डीप होने के कारण बरसात का पानी उसमें भरा पड़ा होने के कारण आसपास के चार दर्जन गांवों को तहसील व जिला मुख्यालय आवागमन में बहुत भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है
इस मार्ग पर बोरता ग्राम के पास वह भीमपुरा रेलवे स्टेशन के पास दो गहरी डीप होने के कारण उसने बरसात का पानी भरा पड़ा रहता है लेकिन उस पानी की आगे निकासी नहीं होने के कारण लोगों को जिला मुख्यालय तहसील मुख्यालय का संपर्क कट जाता है ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर कई बार पीडब्ल्यूडी अधिकारियों व ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी को अवगत कराया लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा है
इस मुख्य सड़क के आसपास के खेतों के ग्रामीण ने अतिक्रमण करके इस पानी निकासी के मार्ग को बंद कर दिया है जिससे बरसात का पानी इन गहरी मुख्य सड़क के मध्य भरा पड़ा रहता है एवं इन गहरी डीप में कीचड़ भरा पड़ा है जिससे आसपास के ग्रामीणों के वाहन खराब हो जाते है यह सड़क जालोर जिले के विश्व विख्यात माँ आशापुरी माताजी मंदिर को आने जाने वाला मुख्य मार्ग हैं लेकिन बार-बार ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर पिछले कई सालों से pwd विभाग ,व ग्राम विकास अधिकारी को अवगत करा रहे हैं लेकिन अधिकारी गण ग्रामीणों की इस समस्या पर कोई भी ध्यान नही दे रहे हैं l
आशापुरी माताजी संगर्ष समिति मोदरान के अध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ ने भगलसेफता स्टेट हाइवे 31 A से डकातरा 30km मुख्य सड़क वाया बोरता, भीमपुरा, मोदरान ,रानीवाडा काबा, मडगांव, बाकरा रोड होते हुए डकातरा इस मार्ग के दोहरीकरण के लिए सावर्जनिक निर्माण विभाग जालोर ने प्रस्ताव मुख्य सावर्जनिक निर्माण विभाग संभाग जोधपुर भेज दिया है अगर इस सड़क के लिए स्वीकृति जारी हो तोह इस सड़क मार्ग से जालोर, भीनमाल, जसवंतपुरा तहसील आदि के पांच दर्ज़न ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी
अत जनहित के मुद्दे को धयान में रखते हुए आप इन गहरी डीप में सीमेंट के पाइप डालकर अगर इस सड़क को ऊपर उठाया जाए तोह ग्रामीणों की इस समस्या का स्थायी समाधान हो सकता है लेकिन पिछले कई सालों से भीमपुरा, बोरता, खेड़ा के ग्रामीण इस समस्या से परेशान है लेकिन जिला प्रशासन अभी तक कोई भी विकल्प के तौर पर समाधान नही किया है
एक टिप्पणी भेजें