सिलिकोसिस शिविर में हुई खान श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच - JALORE NEWS
![]() |
Health-checkup-of-mine-workers-in-silicosis-camp |
सिलिकोसिस शिविर में हुई खान श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच - JALORE NEWS
जालोर ( 06 जुलाई 2021 ) जिले में सिलिकोसिस रोग से ग्रसित खान श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच के लिये मंगलवार को मायलावास खनन क्षेत्र में सिलिकोसिस शिविर का आयोजन किया गया। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. सुरेश कुमार ने बताया कि खनन क्षेत्र मायलावास में सिलिकोसिस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में खान श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई साथ ही खनन के दौरान मास्क लगाकर एवं वाटर स्प्रे द्वारा कार्य करने की जानकारी दी गई ।शिविर में खनन विभाग से आनंद सोलंकी एवं गौरव मीणा ने श्रमिको को सिलिकोसिस संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर जिशान खान, ललित कुमार, मीठालाल, शहजाद खान मौजूद थे।
Health checkup of mine workers in silicosis camp - JALORE NEWS
जालौर ( 6 JULY 2021 ) A silicosis camp was organized in Mylawas mining area on Tuesday to check the health of mine workers suffering from silicosis disease in Jalore district. District Tuberculosis Officer Dr. Suresh Kumar informed that a silicosis camp was organized in the mining area of Mylawas. In the camp, the health of the mine workers was checked, as well as information was given about working by applying masks and water spray during mining. In the camp, Anand Solanki and Gaurav Meena from the mining department informed the workers about the schemes related to silicosis. Zishan Khan, Lalit Kumar, Mithalal, Shahzad Khan were present on this occasion.
एक टिप्पणी भेजें