विद्यार्थी परिषद पाठशाला लगाकर बच्चो को पढ़ाने का कर रही कार्य - JALORE NEWS
![]() |
Student-Council-is-doing-the-work-of-teaching-children-by-setting-up-a-school |
विद्यार्थी परिषद पाठशाला लगाकर बच्चो को पढ़ाने का कर रही कार्य - JALORE NEWS
जालौर ( 6 जुलाई 2021 ) सांचौर तहसील में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की ओर से इन दिनों कोरोना महामारी की वजह से पिछले कुछ माह से स्कूल नहीं जा पा रहे एवं शिक्षा से वंचित बच्चों को परिषद् की पाठशाला के माध्यम से अध्यापन करवाने के साथ उन्हें कोरोना महामारी से बचाव के बारे में जानकारी दी जा रही है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई द्वारा शोभालेश्वर का गोलियां में परिषद् की पाठशाला लगाकर संचालित हो रही है,
जिला सह संयोजक छगन लाल माली ने बताया कि परिषद् की ओर से प्रदेशभर में परिषद् की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है पाठशाला परिषद् की एक पहल है जिसके अन्तर्गत उन विद्यार्थियों को पाठशाला लगाकर पढ़ाया जा रहा है जो कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं तथा उन्हें शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है, अभाविप द्वारा कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए प्रदेशभर में बच्चों को अध्यापन के साथ कोरोना से बचने के उपाय मास्क तथा सेनेटाइजर के प्रयोग आदि के बारे में बताया जा रहा है इस मौके पर पर नगर मंत्री ईश्वर देवासी,सह नगर मंत्री रोबिन सिंह राव, इकाई उपाध्यक्ष विशाल शर्मा, पांचाराम दवे, जयंती देवासी,दलपत व कल्पेश उपस्थित रहें ।
Student Council is doing the work of teaching children by setting up a school - JALORE NEWS
JALORE (6 JULY 2021) On behalf of the Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad in Sanchore tehsil, these days due to the corona epidemic, the children are unable to go to school for the last few months and the children deprived of education are being taught through the council's school. Information is being given about the prevention of epidemics. Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad unit is operating the school by setting up a school in Shobhaleshwar, District co-convener Chhagan Lal Mali said that the council organized school program across the state. This is being done is an initiative of the Pathshala Parishad, under which those students who are unable to go to school for a long time due to the corona epidemic and are being deprived of education, are being taught by ABVP as per the Corona Guidelines. While teaching children across the state, along with the use of masks and sanitizers, measures are being told about the use of masks and sanitizers etc. On this occasion, city minister Ishwar Devasi, co-city minister Robin Singh Rao, unit vice-president Vishal Sharma, P. Chancharam Dave, Jayanti Dewasi, Dalpat and Kalpesh were present.
एक टिप्पणी भेजें