प्रदेश में 15 जुलाई से खुल सकते है सरकारी स्कूल - JALORE NEWS
![]() |
Government-schools-ca-open-in-the-state-from-July-15 |
प्रदेश में 15 जुलाई से खुल सकते है सरकारी स्कूल - JALORE NEWS
जालौर ( 6 जुलाई 2021 ) प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के संक्रमण की भयावहता के बाद से बंद पड़े सभी सरकारी स्कूलों में इस महीने की15 जुलाई से एक बार फिर से रौनक लौट सकती है इस संबंध में विभाग के आला अधिकारियों द्वारा मंथन किया जाकर स्कूल खोलने की कवायद की जा रही है।
शिक्षा विभाग के विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमण की भयावहता के बाद अप्रैल माह के प्रारंभ में ही सभी सरकारी स्कूल में बंद कर दी गई थी और उसके बाद ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया था तथा 7 जून से पुनः सभी सरकारी स्कूलें खोल दी गई लेकिन अध्यापन कार्य बंद है और कोरोना संक्रमण को देखते हुए विद्यार्थियों की पढ़ाई शुरू नहीं की गई थी।
लेकिन अब जब कोरोनावायरस की दूसरी लहर का संक्रमण बिल्कुल समापन की ओर होने से तथा परिस्थितियां काफी हद तक सामान्य हो जाने के कारण प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और शिक्षा विभाग के शासन सचिव अर्पणा अरोड़ा तथा शिक्षा निर्देशक सौरभ स्वामी सहित आला अधिकारियों ने मंथन किया कि उच्च कक्षा के विद्यार्थियों की पढ़ाई खराब ना हो इसलिए स्कुल खोलना का विचार कर रही है l
NOTE - According to information received from reliable sources of the education department, after the horrors of corona infection in the state, all government schools were closed in the beginning of April and after that summer vacation was declared and from June 7 again all government schools were closed. Schools were opened but the teaching work is closed and in view of the corona infection, the studies of the students were not started.
एक टिप्पणी भेजें