जे. के . लक्ष्मी सीमेंट द्वारा दो दिवसीय का कैंप आयोजित हुआ - JALORE NEWS
![]() |
J-k-Of-Two-day-camp-organized-by-Laxmi-Cement |
जे. के . लक्ष्मी सीमेंट द्वारा दो दिवसीय का कैंप आयोजित हुआ - JALORE NEWS
जालौर ( 22 जुलाई 2021 ) जालौर शहर में जे .के. लक्ष्मी सीमेंट द्वारा सीमेंट उपभोक्ताओं और ग्राहकों के लिए कचहरी रोड नगर निगम के पास कन्जुमर गाईडेंस कैम्प दो दिनों ( दो दिवसीय ) ( 22 और 23 जुलाई ) के लिए लगाया गया है । जिसमें सीमेंट कम्पनी के अधिकारियों द्वारा सीमेंट ग्राहकों और उपभोक्ताओं को निर्माण सम्बन्धित व सीमेंट का बेहतर उपयोग कैसे किया जायें की जानकारी दी जा रही है ।साथी ही कम्पनी के नयें उत्पादों, पी वो पी , ब्रम्हास्त्र , वाईट सीमेंट , पेंट आदि के बारे में भी बताया जा रहा है । कुछ स्पेशल स्क्रीम भी दी जा रही है । जिन उपभोक्ताओं को सीमेंट निर्माण कार्य कि जरूरत है । कैम्प पर पधार कर लाभ उठाएं ।
J. K Of .Two day camp organized by Laxmi Cement - JALORE NEWS
JALORE ( 22 JULY 2021 ) In Jalore city J.K. Consumer Guidance Camp has been organized by Lakshmi Cement for two days (July 22 and 23) near Kachari Road Municipal Corporation for cement consumers and customers. In which information is being given by the officials of the cement company to the cement customers and consumers about the construction related and how to make better use of cement. Along with the new products of the company, P V P, Brahmastra, White Cement, Paint etc. is being told. Some special programs are also being given. Consumers who need cement manufacturing work. Take advantage of the camp.
एक टिप्पणी भेजें