थाना रानीवाड़ा द्वारा वांछित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही - JALORE NEWS
![]() |
Long-absconding-permanent-warranty-and-1-1-accused-in-section-299-CrPC |
लम्बे समय से फरार स्थाई वारण्टी एवं धारा 299 सीआरपीसी में 1-1 आरोपी -
जालौर ( 14 जुलाई 2021 ) पुलिस अधीक्षक , जालोर के निर्देशानुसार जिले में लम्बे समय से फरार वांछित अपराधियों को गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत डॉ . अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशन , दशरथसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचोर एवं रतनलाल वृताधिकारी वृत रानीवाड़ा के सुपरविजन में पदमाराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी रानीवाड़ा के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए
दिनांक 12.07.2021 को सरकार बनाम लखपति प्रकरण सं . 277/2009 धारा 420 , 406 , 384 , 506 , 508,120 बी भादस , माननीय जे.एम कोर्ट रानीवाडा से जारी स्थायी वारन्ट में लम्बे समय से फरार चल रहे वारण्टी बनारस उर्फ बनाराम पुत्र बजाजी , जाति नट , उम्र 50 साल , पेशा मजदूरी , निवासी लेदरमैर , पुलिस थाना रामसीन एवं प्रकरण संख्या 20/2019 धारा 420 , 406 , 120 बी भादसं . पुलिस थाना रानीवाड़ा में धारा 299 सीआरपीसी में वांछित अपराधी श्याम सुन्दर पुत्र रवाराम , जाति रेबारी , उम्र 30 साल , निवासी पाल , पुलिस थाना रानीवाड़ा को गिरफ्तार किया गया ।
कार्यवाही पुलिस प्रथम टीम -1 . भरत कुमार कानि . 977 , 2. लाखाराम कानि . 1098 , 3. रमेश कुमार कानि . 760 पुलिस थाना रानीवाड़ा , 4. त्रिलोकसिंह कानि . तकनीकी सहयोग ( पुलिस अधीक्षक कार्यालय ) ।
Long absconding permanent warranty and 1-1 accused in section 299 CrPC -
JALORE (JULY 14, 2021) As per the instructions of the Superintendent of Police, Jalore, under the special campaign being run to arrest the wanted criminals who have been absconding for a long time in the district, Dr. On 12.07.2021, Sarkar vs Lakhpati case no. 277/2009 Section 420 , 406 , 384 , 506 , 508,120 B Bhadas , Warranty Banaras alias Banaram son Bajaji, who is absconding in permanent warrant issued from Hon'ble JM Court Raniwada, caste nut, age 50 years, profession wage, Resident Leathermere, Police Station Ramsin and Case No. 20/2019 Section 420, 406, 120B Id. The wanted criminal Shyam Sundar son Ravaram, caste Rebari, age 30 years, resident Pal, police station Raniwada, was arrested under Section 299 CrPC in Police Station Raniwada.
एक टिप्पणी भेजें